बागपतः जनपद के ढिकाना गांव में 3 दिन पूर्व हुई बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस मामले में बुजुर्ग के बेटे को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी बेटे से पूछताछ कर रही है
बता दें कि जनपद में 3 दिन पूर्व बड़ौत थाना (Baraut police station) पुलिस को सूचना मिली थी की एक बुजुर्ग की पत्थर से पीटकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई थी. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि मृतक का बेटा बिट्टू शराब पीने का आदी है. जिसकी वजह से बेटे ने धीरे धीरे घर से सभी कीमती सामान बेच दिया था. इस बात का विरोध उसके बुजुर्ग पिता हमेशा करते थे. इस बार शराब के नशे में गुस्साए बेटे बिट्टू ने पिता से कहासुनी होने पर पत्थर से पीटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त पत्थर बरामद कर लिया.
यह भी पढ़ें- कानपुर में पीड़ित परिवार को सरेआम पीटते रहे दबंग..Video Viral