बागपत: शहर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद छह शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने लुटेरों की निशानदेही पर हरियाणा से लूटी गई एक कैंटर एलईडी बरामद की है. साथ ही पुलिस के हाथ कई चोरी की बाइक और तमंचे लगे हैं. फिलहाल पुलिस बदमाशों के आपराधिक इतिहास और गिरोह के बारे में जांच कर रही है.
सीओ बागपत मंगल सिंह रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लुटेरों के बारे में जानकारी दी. सीओ ने बताया कि पकड़े गए शातिर लुटेरे हरियाणा के हैं, जिन्होंने हरियाणा से एक एलईडी से भरा हुआ ट्रक लूटा था और उसको बागपत में बेचने के लिए आ रहे थे. तभी शहर कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर मुठभेड़ के बाद लुटेरों को दबोच लिया. बदमाशों के नाम प्रदीप, उत्तम, जसवंत, अमित, छोटू और गुलजार हैं.
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग हरियाणा से एलईडी चुराकर बागपत ले आए, जिनको काठा गांव से बरामद किया है. इसमें छह लुटेरे पकड़े गए हैं और तीन फरार हो गए हैं. मुठभेड़ के दौरान इनके पास से एलईडी स्टैंड और तमंचा बरामद हुआ है. इनसे लगभग 82 एलईडी बरामद हुई है.