ETV Bharat / state

बागपत: बढ़ती बेरोजगारी को लेकर सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन - Bagpat news

सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बागपत के बड़ौत तहसील में सपाइयों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी को संबोधित ज्ञापन एक एसडीएम बड़ौत को सौपा.

samajwadi party
विरोध प्रदर्शन करते सपा कार्यकर्ता
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

बागपत: जिले में सपा कार्यकर्ता अनुज पंवार के नेतृत्व में सिंचाई विभाग के बंगले पर सपा के कार्यकर्ता एकत्रित हुए. जहां से सपा कार्यकर्ता जुलूस के रूप में प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने थाली पीटकर प्रदेश सरकार को किसान, मजदूर और युवा विरोधी बताया.

तहसील पहुंचे कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए देश के प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया. सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश सरकार ने युवाओं को बेरोजगारी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है. पांच साल की संविदा पर नौकरी देने के फैसले को लेकर हर कोई असमंजस की स्थिति में है. क्योंकि यह नियम हर किसी को बर्बाद कर देगा.

साथ ही सपा कार्यकर्ताओं किसानों को उनकी फसलों का ना तो वाजिब दाम मिल पा रहा है, ना ही 14 दिन की घोषणा के अनुसार गन्ना भुगतान मिल पा रहा है. सपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि अब देश की जनता भाजपा के झूठे वायदों से परेशान हो चुकी है और जल्द ही इसका जवाब भी सरकार को दिया जाएगा.

बागपत: जिले में सपा कार्यकर्ता अनुज पंवार के नेतृत्व में सिंचाई विभाग के बंगले पर सपा के कार्यकर्ता एकत्रित हुए. जहां से सपा कार्यकर्ता जुलूस के रूप में प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने थाली पीटकर प्रदेश सरकार को किसान, मजदूर और युवा विरोधी बताया.

तहसील पहुंचे कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए देश के प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया. सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश सरकार ने युवाओं को बेरोजगारी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है. पांच साल की संविदा पर नौकरी देने के फैसले को लेकर हर कोई असमंजस की स्थिति में है. क्योंकि यह नियम हर किसी को बर्बाद कर देगा.

साथ ही सपा कार्यकर्ताओं किसानों को उनकी फसलों का ना तो वाजिब दाम मिल पा रहा है, ना ही 14 दिन की घोषणा के अनुसार गन्ना भुगतान मिल पा रहा है. सपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि अब देश की जनता भाजपा के झूठे वायदों से परेशान हो चुकी है और जल्द ही इसका जवाब भी सरकार को दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.