बागपत: जिले में सपा कार्यकर्ता अनुज पंवार के नेतृत्व में सिंचाई विभाग के बंगले पर सपा के कार्यकर्ता एकत्रित हुए. जहां से सपा कार्यकर्ता जुलूस के रूप में प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने थाली पीटकर प्रदेश सरकार को किसान, मजदूर और युवा विरोधी बताया.
तहसील पहुंचे कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए देश के प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया. सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश सरकार ने युवाओं को बेरोजगारी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है. पांच साल की संविदा पर नौकरी देने के फैसले को लेकर हर कोई असमंजस की स्थिति में है. क्योंकि यह नियम हर किसी को बर्बाद कर देगा.
साथ ही सपा कार्यकर्ताओं किसानों को उनकी फसलों का ना तो वाजिब दाम मिल पा रहा है, ना ही 14 दिन की घोषणा के अनुसार गन्ना भुगतान मिल पा रहा है. सपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि अब देश की जनता भाजपा के झूठे वायदों से परेशान हो चुकी है और जल्द ही इसका जवाब भी सरकार को दिया जाएगा.