ETV Bharat / state

यह 'मीलार्ड' का फैसला नहीं कुरान बांटने का फतवा है- साध्वी प्राची - रांची कोर्ट का फैसला

अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली साध्वी प्राची ने रिचा भारती मामले में बड़ा बयान दिया है. रांची कोर्ट ने रिचा भारती को कुरान बांटने की शर्त पर जमानत देने का फैसला सुनाया था. साध्वी प्राची ने कोर्ट के इस फैसले पर तीखा हमला बोला है.

रांची कोर्ट के कुरान बांटने वाले फैसले पर साध्वी प्राची का बड़ा बयान.
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 8:02 PM IST

बागपत: साध्वी प्राची ने रांची कोर्ट के उस फैसले पर बड़ा बयान दिया है जिसमें कोर्ट ने रिचा भारती को जमानत के बदले कुरान बांटने की शर्त रखी थी. बड़ौत में पत्रकारों से बातचीत के दौरान साध्वी ने कोर्ट के इस फैसले को कुरान बांटने का फतवा करार दिया है. उन्होंने कहा कि कोर्ट का यह जजमेंट किसी फतवे सरीखा है. यह फैसला हिंदुस्तान नहीं बल्कि किसी सीरिया की अदालत ने सुनाया है.

रांची कोर्ट के कुरान बांटने वाले फैसले पर साध्वी प्राची का बड़ा बयान.


क्या बोलीं साध्वी प्राची

  • उन्होंने कहा कि अगर शांति लाने के लिए यह फैसला होता तो मीलार्ड को वेद बांटने का आदेश देना चाहिए था.
  • अगर न्यायाधीश देश मे शांति चाहते हैं तो मंदिर तोड़ने वालों को कांवड़ लाने का आदेश दें.
  • रिचा भारती मामले में रांची कोर्ट के फैसला सीरिया की किसी अदालत का फैसला मालूम होता है.
  • कोर्ट ने फतवे की तर्ज पर यह फैसला सुनाया है.

बागपत: साध्वी प्राची ने रांची कोर्ट के उस फैसले पर बड़ा बयान दिया है जिसमें कोर्ट ने रिचा भारती को जमानत के बदले कुरान बांटने की शर्त रखी थी. बड़ौत में पत्रकारों से बातचीत के दौरान साध्वी ने कोर्ट के इस फैसले को कुरान बांटने का फतवा करार दिया है. उन्होंने कहा कि कोर्ट का यह जजमेंट किसी फतवे सरीखा है. यह फैसला हिंदुस्तान नहीं बल्कि किसी सीरिया की अदालत ने सुनाया है.

रांची कोर्ट के कुरान बांटने वाले फैसले पर साध्वी प्राची का बड़ा बयान.


क्या बोलीं साध्वी प्राची

  • उन्होंने कहा कि अगर शांति लाने के लिए यह फैसला होता तो मीलार्ड को वेद बांटने का आदेश देना चाहिए था.
  • अगर न्यायाधीश देश मे शांति चाहते हैं तो मंदिर तोड़ने वालों को कांवड़ लाने का आदेश दें.
  • रिचा भारती मामले में रांची कोर्ट के फैसला सीरिया की किसी अदालत का फैसला मालूम होता है.
  • कोर्ट ने फतवे की तर्ज पर यह फैसला सुनाया है.
Intro:स्लग :--- कुरान बांटने का फतवा




एंकर :---- अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली साध्वी प्राची का कोर्ट के फैंसले ओर आदि मामलों को लेकर बयान सामने आए है जहाँ साध्वी प्राची ने रांची में कोर्ट द्वारा दिये गए रिचा भारती को फैंसले को लेकर बड़ा बयान दिया।



Body:
आपको बता दे कि साध्वी प्राची आज कस्बा बडौत में एक कार्यक्रम में पहुंची थी और यहां उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान ये बाते कहीं है 
साध्वी प्राची ने रांची में कोर्ट द्वारा दिये गए रिचा भारती
हुए ये तक कह दिया कि ये किसी मिलार्ड का फैंसला नही
बल्कि ऐसा लगता है कि जैसे एक फतवा सा जारी हो गया है ऐसा लग रहा है कि जैसे ये सीरिया में जजमेंट आया है हिन्दुस्तान में नही ओर उन्होंने फैंसला सुनाने वाले जज पर बोलते हुए कहा कि अगर शांति लाने के लिए ये फैंसला होता तो मिलार्ड को कहना चाहिए था कि वेद बांटों देश के अंदर ताकि अमन चैन ओर शांति कायम हो ओर में कहना चाहती हूं मिलार्ड से कि देश मे शांति चाहते है ना तो जिन लोगो ने दिल्ली में मंदिर तोड़ा है जिन लोगो ने मुजफ्फरनगर में मंदिर तोड़ा है आगरा में मंदिर तोड़ा उन सारे मंदिर तोड़ने वाले लोगो को कांवड़ लेने भेजा जाए , मुझे विश्वास है कि कोई जाएगा नही ओर कोई जाएगा तो बहुत बड़ी साजिश रचकर जाएगा ये हिन्दू ही है जो देश मे सिर्फ शांति चाहता है वही उन्होंने उन्नाव ओर बागपत में हुई जय श्री राम के नारे लगवाने के मामलों पर बोलते हुए कहा कि दोनो ही जगह पर हुई घटनाएं उन लोगो की रची रचाई साजिश थी क्योंकि देश मे एक देश विरोधी गैंग काम कर रहा है देश को तोड़ना चाहता है इसलिए ऐसी घटनाओं पर ध्यान न दिया जाए 




बाईट :--- साध्वी प्राची  ( साध्वी )





Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.