बागपत: साध्वी प्राची ने रांची कोर्ट के उस फैसले पर बड़ा बयान दिया है जिसमें कोर्ट ने रिचा भारती को जमानत के बदले कुरान बांटने की शर्त रखी थी. बड़ौत में पत्रकारों से बातचीत के दौरान साध्वी ने कोर्ट के इस फैसले को कुरान बांटने का फतवा करार दिया है. उन्होंने कहा कि कोर्ट का यह जजमेंट किसी फतवे सरीखा है. यह फैसला हिंदुस्तान नहीं बल्कि किसी सीरिया की अदालत ने सुनाया है.
क्या बोलीं साध्वी प्राची
- उन्होंने कहा कि अगर शांति लाने के लिए यह फैसला होता तो मीलार्ड को वेद बांटने का आदेश देना चाहिए था.
- अगर न्यायाधीश देश मे शांति चाहते हैं तो मंदिर तोड़ने वालों को कांवड़ लाने का आदेश दें.
- रिचा भारती मामले में रांची कोर्ट के फैसला सीरिया की किसी अदालत का फैसला मालूम होता है.
- कोर्ट ने फतवे की तर्ज पर यह फैसला सुनाया है.