बागपत: जिले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अभी भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला बागपत जिला अस्पताल का है. जहां इलाज कराने पहुंची महिला का उपचार नहीं करने से गुस्साए मरीजों और तीमारदारों ने अस्पताल के खिलाफ जमकर हंगामा किया. इस दौरान मरीजों और डॉक्टरों में मारपीट भी हुई. मौके पर पहुंची पुलिस और डॉक्टरों के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई.
पुलिस और डॉक्टरों के बीच हुई तीखी नोकझोंक
- मामला कोतवाली बागपत क्षेत्र का है.
- जहां महिला राजबाला को किसी बीमारी का उपचार कराने के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
- वहीं डॉक्टर उसका इलाज ठीक से नहीं कर रहे थे, जिससे गुस्से में महिला के परिजनों ने वहां हंगामा कर दिया.
- डॉक्टर और तीमारदारों के बीच हंगामा खड़ा हो गया.
- सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को और डॉक्टरों को समझाने का प्रयास किया.
- इस दौरान डॉक्टर और इंस्पेक्टर के साथ भी जमकर बहस हुई.
- पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर मामले को रफा-दफा किया.
इसे भी पढ़ें- बागपत में कोल्ड ड्रिंक पीने से 8 लोग बीमार, जिला अस्पताल में भर्ती