ETV Bharat / state

एक महीने बाद क्रब से शव निकाल कराया युवक का पीएम तो सामने आई यह चौकाने वाली सच्चाई - Niwada village baghpat

बागपत में कब्र से शव निकालकर पीएम कराने पर युवक की मौत की गुत्थी का खुलासा हो गया है. मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी और सहेली के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था.

etv bharat
क्रब से शव
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 6:39 PM IST

बागपत: जनपद में कब्र से शव निकालकर पीएम कराने पर युवक की मौत की गुत्थी अब सुलझ गई है. पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पत्नी ने अपनी सहेली और अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवाई थी. इसके लिए उसने दो लाख रुपये भी दिए थे. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद पीएम रिपोर्ट में हत्या के प्रमाण मिलने पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है.

शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत निवाड़ा गांव में रहने वाले शहजाद की 3 तारीख को मौत हो गई थी. इसके बाद पत्नी ने नेचुरल डेथ बताकर शव को सुपुर्द-ए-खाक करवा दिया था. घटना के 10 दिन बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने मृतक युवक के शव को एक महीने बाद कब्र से बाहर निकलवाकर उसका पोस्टमार्टम करवाया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक के शरीर पर चोट के निशान मिले. इस पर पुलिस ने मृतक की पत्नी से पूछताछ की. महिला ने अपना गुनाह कबूल करते हुए प्रेमी सलमान अपनी सहेली और अन्य द्वारा घटना को अंजाम देने की बात कही.

यह भी पढ़ें- राशन लेने वाले अपात्र परिवारों के खिलाफ होगी कार्रवाई, जानें क्या है पूरा मामला

वहीं, पुलिस ने कातिल पत्नी, उसकी सहेली और प्रेमी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया. गौरतलब है कि एसपी नीरज कुमार जादौन ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. साथ की खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बागपत: जनपद में कब्र से शव निकालकर पीएम कराने पर युवक की मौत की गुत्थी अब सुलझ गई है. पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पत्नी ने अपनी सहेली और अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवाई थी. इसके लिए उसने दो लाख रुपये भी दिए थे. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद पीएम रिपोर्ट में हत्या के प्रमाण मिलने पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है.

शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत निवाड़ा गांव में रहने वाले शहजाद की 3 तारीख को मौत हो गई थी. इसके बाद पत्नी ने नेचुरल डेथ बताकर शव को सुपुर्द-ए-खाक करवा दिया था. घटना के 10 दिन बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने मृतक युवक के शव को एक महीने बाद कब्र से बाहर निकलवाकर उसका पोस्टमार्टम करवाया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक के शरीर पर चोट के निशान मिले. इस पर पुलिस ने मृतक की पत्नी से पूछताछ की. महिला ने अपना गुनाह कबूल करते हुए प्रेमी सलमान अपनी सहेली और अन्य द्वारा घटना को अंजाम देने की बात कही.

यह भी पढ़ें- राशन लेने वाले अपात्र परिवारों के खिलाफ होगी कार्रवाई, जानें क्या है पूरा मामला

वहीं, पुलिस ने कातिल पत्नी, उसकी सहेली और प्रेमी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया. गौरतलब है कि एसपी नीरज कुमार जादौन ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. साथ की खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.