बागपत: यूपी के बागपत में छपरौली थाना क्षेत्र में एक नेत्रहीन महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महिला ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए तीन टीमों का गठन किया है.
यूपी में दुष्कर्म के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला बागपत जिले के छपरौली थाना क्षेत्र का है. यहां एक नेत्रहीन महिला के साथ पड़ोसी ने दुष्कर्म किया. पीड़िता ने मामले की जानकारी पति को दी. इसके बाद महिला पति संग थाने पहुंची और मामले की तहरीर दी.
पीड़िता ने बताया कि छह अक्टूबर की दोपहर वो घर पर अकेली थी. इस दौरान पड़ोस का रहने वाला एक युवक महिला के घर में घुस आया. पीड़िता ने बताया कि उसे दिखाई नहीं देता है, इसलिए वह आरोपी को पहचान नहीं सकी. पति के घर लौटने पर महिला ने आपबीती सुनाई. इस पर पति ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की. इस पर पड़ोसियों ने बताया कि मोहल्ले के एक युवक को महिला के घर से निकलते देखा है.
इसके बाद पीड़िता ने पति के साथ थाने में जाकर मामले की तहरीर दी. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले में कार्रवाई करने की बात कह रही है. वहीं महिला के पति ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पति का कहना है कि पुलिस ने तीन दिन तक महिला का मेडिकल टेस्ट नहीं कराया.