ETV Bharat / state

राकेश टिकैत ने ओवैसी को बताया भाजपा का 'चचा जान' - एमआईएम प्रमुख अससुद्दीन ओवैसी

उत्तर प्रदेश के बागपत पहुंचे राकेश टिकैत ने केंद्र और प्रदेश सरकरा पर जमकर हमला बोला. राकेश टिकैत ने अससुद्दीन ओवैसी को भाजपा का चचा जान बताया.

राकेश टिकैत.
राकेश टिकैत.
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 9:18 PM IST

बागपतः जिले के कई गांव में आयोजित जनसभा में शिरकत करने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान राकेश टिकैत ने एमआईएम (AIMIM) प्रमुख अससुद्दीन ओवैसी को भाजपा का चचा जान बताया.

राकेश टिकैत.

राकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा के हर शब्द में चाल है, इनसे बचकर रहना ये बहरूपिया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी का चचा जान ओवैसी आ गया है. भाजपा वाले ओवैसी का सहारा लेंगे, वो गली देगा फिर भी ये कोई मुकदमा दर्ज नहीं करेंगे. वो कुछ भी कहेगा, इनका चचा जान है, क्योंकि ये बुलाकर के लाये हैं. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जीतने के लिए भाजपा ने ओवैसी को यूपी में आमंत्रित किया है. उन्होंने कहा कि यूपी में किसानों को सबसे महंगी बिजली मिल रही है. इसके अलावा किसानों को फसलों का उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है.

हिसवादा गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि अंतिम दम तक तक आंदोलन को छोड़कर जाने वाले नहीं है. उन्होंने कहा कि जब तक कानून वापसी नहीं तक जाने वाले नहीं है. उन्होंने कहा कि शान्तिपूर्ण तारीके से आंदोलन करते हुए 10 महीने हो गए है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार दरवाजे खोलकर बातचीत की शुरुआत कर. अन्यथा हम दरवाजे तोड़ने भी जानते हैं, फिर ये मत कहना कि दिल्ली में 4 लाख ट्रैक्टर आकर हमारी दिल्ली को खराब किया है. राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को बताना पड़ेगा कि देश प्यारा है या उद्योगपतियों के घराने प्यारे हैं. उन्होंने कहा कि कानून वापसी नहीं हुई तो तो घर वापसी नहीं करें, आखरी दम तक लड़ेंगे बॉर्डर नही छोड़ेंगे.

इसे भी पढ़ें-आप के तिरंगा यात्रा पर बीजेपी और संतों का तंज, कहा- कालनेमि का रूप धरके 'रामभक्तों' को आए हैं छलने

राकेश टिकैत ने कहा कि 11 लोगों के रामपुर में फर्जी एकाउंट बने. किसान के उनके मोबाइल कनेक्शन उठा लिए उनसे एक फोन कर के दिया लखनऊ किसान का रजिस्ट्रेशन उस से करा लिया खसरा खतौनी सभी जमा करवा ली. किसानों को दिखा दिया कि उसने वहां ठेके पर खेती ली हुई है. सड़क की जमीन जो हाइवे में कॉलोनी बनी हुई है. स्कूल जिस जमीन में बने हुए है, वह फर्जी तरीके से दिखाया.

बागपतः जिले के कई गांव में आयोजित जनसभा में शिरकत करने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान राकेश टिकैत ने एमआईएम (AIMIM) प्रमुख अससुद्दीन ओवैसी को भाजपा का चचा जान बताया.

राकेश टिकैत.

राकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा के हर शब्द में चाल है, इनसे बचकर रहना ये बहरूपिया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी का चचा जान ओवैसी आ गया है. भाजपा वाले ओवैसी का सहारा लेंगे, वो गली देगा फिर भी ये कोई मुकदमा दर्ज नहीं करेंगे. वो कुछ भी कहेगा, इनका चचा जान है, क्योंकि ये बुलाकर के लाये हैं. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जीतने के लिए भाजपा ने ओवैसी को यूपी में आमंत्रित किया है. उन्होंने कहा कि यूपी में किसानों को सबसे महंगी बिजली मिल रही है. इसके अलावा किसानों को फसलों का उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है.

हिसवादा गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि अंतिम दम तक तक आंदोलन को छोड़कर जाने वाले नहीं है. उन्होंने कहा कि जब तक कानून वापसी नहीं तक जाने वाले नहीं है. उन्होंने कहा कि शान्तिपूर्ण तारीके से आंदोलन करते हुए 10 महीने हो गए है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार दरवाजे खोलकर बातचीत की शुरुआत कर. अन्यथा हम दरवाजे तोड़ने भी जानते हैं, फिर ये मत कहना कि दिल्ली में 4 लाख ट्रैक्टर आकर हमारी दिल्ली को खराब किया है. राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को बताना पड़ेगा कि देश प्यारा है या उद्योगपतियों के घराने प्यारे हैं. उन्होंने कहा कि कानून वापसी नहीं हुई तो तो घर वापसी नहीं करें, आखरी दम तक लड़ेंगे बॉर्डर नही छोड़ेंगे.

इसे भी पढ़ें-आप के तिरंगा यात्रा पर बीजेपी और संतों का तंज, कहा- कालनेमि का रूप धरके 'रामभक्तों' को आए हैं छलने

राकेश टिकैत ने कहा कि 11 लोगों के रामपुर में फर्जी एकाउंट बने. किसान के उनके मोबाइल कनेक्शन उठा लिए उनसे एक फोन कर के दिया लखनऊ किसान का रजिस्ट्रेशन उस से करा लिया खसरा खतौनी सभी जमा करवा ली. किसानों को दिखा दिया कि उसने वहां ठेके पर खेती ली हुई है. सड़क की जमीन जो हाइवे में कॉलोनी बनी हुई है. स्कूल जिस जमीन में बने हुए है, वह फर्जी तरीके से दिखाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.