बागपत: देश भर में कोरोना संक्रमण के कारण लगातार कई मौतें हो रही हैं. वहीं बागपत से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर लोगों की लापरवाही का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. यहां कोरोना पॉजिटिव लोगों के शवों को लेकर श्मशान घाट आने वाले एंबुलेंस चालक लौटते समय पीपीई किट घाट के बाहर खुले में फेककर चले जाते हैं.
सड़क पर फेकी पीपीई किट
शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. ऐसे समय में एंबुलेंस चालक भी बड़ी लापरवाही कर रहे हैं. बुधवार को शहर के एक अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इसके बाद एंबुलेंस चालक मरीज का शव लेकर श्मशान घाट पहुंचा और शव को उतारने के बाद एंबुलेंस को श्मशान घाट के गेट पर खड़ा कर दिया. जिसके बाद उसने अपनी पीपीई किट उतारकर खुले में फेक दी.
यहां पास से दिल्ली-सहारनपुर हाईवे गुजरता है. जिस पर पूरे दिन लोगों का आवागमन लगा रहता है. साथ ही श्मशान घाट से थोड़ी दूरी पर आबादी वाला क्षेत्र है. ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है. चालक जब किट उतारकर फेक रहा था तो वह कैमरे में कैद हो गया. उसके बाद चालक एंबुलेंस लेकर चला गया. यह एंबुलेंस भी प्राइवेट अस्पताल की थी. मामले में सीएचसी अधीक्षक डॉ. विजय कुमार ने बताया कि एंबुलेंस चालक को समझा दिया जाएगा कि किट को श्मशान घाट के अंदर ही नष्ट कर दे या ऐसी जगह रख दे, जहां उसे बाद में नष्ट किया जा सके.