बागपत : लोकसभा चुनाव को लेकर 11 अप्रैल से प्रथम चरण का मतदान होने जा रहा है. जिसमें बागपत लोकसभा सीट पर भी कल प्रथम चरण में मतदान होना है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने तमाम तैयारी पूरी कर ली है. चुनाव के मद्देनजर जिले में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दी गई है.
बागपत में कल प्रथम चरण में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. बागपत में कुल 521 केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे. जिसको लेकर आज लख्मीचंद इंटर कॉलेज में सभी पोलिंग बूथ पार्टियों को ईवीएम मशीन देकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है. साथ ही जिले में तमाम सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई है.
जिले में अति संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है. जिसमें 12 वाहिनी पीएससी, दो हजार सिविल पुलिस और ढाई हजार होमगार्ड तैनात होंगे. साथ ही अति संवेदनशील मतदाता केंद्रों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी.