बागपत: जिले में बुधवार रात सिपाही पर हमला करने के हमलावरों को पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद से तलाशने की कोशिश कर रही है. जिस क्षेत्र में घटना हुई थी वहां रात से ही कई थानों की फोर्स को साथ लेकर एसपी बागपत ने कांबिंग अभियान चलाया हुआ है. हालांकि अभी तक हमलावरों का सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है, लेकिन पुलिस अलर्ट मोड़ पर है और जंगलों में ताबड़तोड़ छापेमारी और कांबिंग अभियान जारी है.
बीती रात डायल 112 पर तैनात अरुण नाम के सिपाही को हमलावरों ने गोली मार दी थी. गोली लगने से सिपाही घायल हो गया था. उसका इलाज गाजियाबाद के यशोदा हॉस्पिटल में चल रहा है. घायल सिपाही पर हमले के बाद सकते में आई बागपत पुलिस लगातार तलाशी अभियान चला रही है.
इसे भी पढ़ें-ड्यूटी करके वापस लौट रहे सिपाही को बदमाशों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
गन्ने के खेतों में हमलावरों की तलाश की जा रही है. कई थानों की फोर्स के साथ एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन हमलावरों को गांव और गन्ना के खेत में तलाश कर रहे हैं. पुलिस का दावा है कि सिपाही ले हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बता दें कि सिपाही अरुण की ड्यूटी खेकड़ा थाना क्षेत्र में डायल 112 पर चल रही है. वह बुधवार रात को ड्यूटी खत्म करके बाइक से वापस पुलिस लाइन लौट रहा था. खेकड़ा-काठा रोड के पास पहुंचा तो उसके पीछे आ रहे बदमाशों ने सीने में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. घायल अरुण ने घटना की सूचना एसपी के सीयूजी नम्बर पर दी, जिसके बाद घायल को आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां से अरुण की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के लिए सिपाही को हायर सेंटर किया गया था.