ETV Bharat / state

बागपत : आकाश हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, राष्ट्रीय बॉक्सर समेत पांच गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के लुहारी गांव के राज्य स्तरीय कुश्ती खिलाड़ी आकाश हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. सोमवार को खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.

bagpat crime news
आकाश हत्याकांड का खुलासा
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 4:54 AM IST

बागपत: लुहारी गांव के राज्य स्तरीय कुश्ती खिलाड़ी आकाश हत्याकांड का एसओजी की टीम ने खुलासा किया है. पुलिस ने पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त असलहा बरामद कर लिया है. आरोपितों में एक राष्ट्रीय स्तर का बॉक्सर भी शामिल है. पुलिस का दावा है कि प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया था. समझौता होने के बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया था. फिलहाल एसओजी की टीम ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि 30 सितंबर को लुहारी गांव के बाहर अतुल, सुमित, विशाल बॉक्सर व राहुल निवासी लुहारी व अक्षय निवासी खेड़ा हटाना ने आकाश और उसके दोस्त भरत पर तमंचों से फायरिंग कर दी थी. जिसमें दोनों घायल हो गए थे. इसके बाद आकाश की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसका दूसरा दोस्त गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना का मुकदमा आकाश के चाचा सर्वेश ने आरोपितों के खिलाफ दर्ज कराया था.

वारदात का यह रहा कारण
एसपी ने बताया कि प्रेम संबंध को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया था. इसी झगड़े का समझौता कराने के लिए दोनों पक्ष 30 सितंबर को गांव में इकट्ठा हुए थे. दोनों पक्षों में समझौता भी हो गया था. लेकिन बाद में आकाश व भरत ने समझौता न मानकर अतुल व उसके साथियों के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी. जिसके बाद अतुल और उसके साथियों ने आकाश और भरत पर फायरिंग कर दी थी.

घर से हुई आरोपितों की गिरफ्तारी
एसओजी की टीम ने आरोपित अतुल, सुमित, विशाल, राहुल व अक्षय को सोमवार को उन्हीं के घर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपितों के पास से पांच तमंचे, 10 कारतूस बरामद किए गए हैं. विशाल, सुमित और अक्षय के खिलाफ दो-दो मुकदमे दर्ज हैं. पिछले साल आरोपित विशाल ने पंजाब के आनंद साहिब में बॉक्सिंग की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था.

बागपत: लुहारी गांव के राज्य स्तरीय कुश्ती खिलाड़ी आकाश हत्याकांड का एसओजी की टीम ने खुलासा किया है. पुलिस ने पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त असलहा बरामद कर लिया है. आरोपितों में एक राष्ट्रीय स्तर का बॉक्सर भी शामिल है. पुलिस का दावा है कि प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया था. समझौता होने के बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया था. फिलहाल एसओजी की टीम ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि 30 सितंबर को लुहारी गांव के बाहर अतुल, सुमित, विशाल बॉक्सर व राहुल निवासी लुहारी व अक्षय निवासी खेड़ा हटाना ने आकाश और उसके दोस्त भरत पर तमंचों से फायरिंग कर दी थी. जिसमें दोनों घायल हो गए थे. इसके बाद आकाश की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसका दूसरा दोस्त गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना का मुकदमा आकाश के चाचा सर्वेश ने आरोपितों के खिलाफ दर्ज कराया था.

वारदात का यह रहा कारण
एसपी ने बताया कि प्रेम संबंध को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया था. इसी झगड़े का समझौता कराने के लिए दोनों पक्ष 30 सितंबर को गांव में इकट्ठा हुए थे. दोनों पक्षों में समझौता भी हो गया था. लेकिन बाद में आकाश व भरत ने समझौता न मानकर अतुल व उसके साथियों के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी. जिसके बाद अतुल और उसके साथियों ने आकाश और भरत पर फायरिंग कर दी थी.

घर से हुई आरोपितों की गिरफ्तारी
एसओजी की टीम ने आरोपित अतुल, सुमित, विशाल, राहुल व अक्षय को सोमवार को उन्हीं के घर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपितों के पास से पांच तमंचे, 10 कारतूस बरामद किए गए हैं. विशाल, सुमित और अक्षय के खिलाफ दो-दो मुकदमे दर्ज हैं. पिछले साल आरोपित विशाल ने पंजाब के आनंद साहिब में बॉक्सिंग की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.