बागपत: जिले के कोतवाली बड़ौत पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश आदित्य घायल हो गया. वहीं उसके दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगतार दबिश दे रही है. पकड़े गए बदमाश पर लूट, चोर और रंगदारी के करीब 12 मुकद्दमे दर्ज हैं वहीं 3 मामलों में वह वांछित चल रहा था, पुलिस ने उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था. फिलहाल पुलिस ने बदमाश के पास एक तमंचा, कारतूस और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है.
बागपत में मुठभेड़ के बाद इनामी बदमाश गिरफ्तार
बागपत में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. वहीं उसके दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगतार दबिश दे रही है.
बागपत: जिले के कोतवाली बड़ौत पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश आदित्य घायल हो गया. वहीं उसके दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगतार दबिश दे रही है. पकड़े गए बदमाश पर लूट, चोर और रंगदारी के करीब 12 मुकद्दमे दर्ज हैं वहीं 3 मामलों में वह वांछित चल रहा था, पुलिस ने उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था. फिलहाल पुलिस ने बदमाश के पास एक तमंचा, कारतूस और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है.