ETV Bharat / state

बागपत में मुठभेड़ के बाद इनामी बदमाश गिरफ्तार

बागपत में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. वहीं उसके दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगतार दबिश दे रही है.

Police arrested one criminal
इनामी बदमाश को लगी गोली
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 6:54 PM IST

बागपत: जिले के कोतवाली बड़ौत पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश आदित्य घायल हो गया. वहीं उसके दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगतार दबिश दे रही है. पकड़े गए बदमाश पर लूट, चोर और रंगदारी के करीब 12 मुकद्दमे दर्ज हैं वहीं 3 मामलों में वह वांछित चल रहा था, पुलिस ने उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था. फिलहाल पुलिस ने बदमाश के पास एक तमंचा, कारतूस और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है.

पकड़ा गया बदमाश आदित्य बावली गांव का रहने वाला है
कोतवाली बड़ौत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश नहर के रास्ते पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. पुलिस की टीम बावली गांव के पास नहर की पटरी पर चेकिंग कर रही. इसी दौरान पुलिस को एक मोटरसाइकिल पर तीन बदमाश आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन तीनों बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. इसी दौरान पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग में शातिर बदमाश आदित्य उर्फ गोलू घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए. पकड़ा गया बदमाश आदित्य बावली गांव का रहने वाला है. वह गांव के ही रहने वाले कुख्यात बदमाश और एक लाख रुपये के इनामी रहे अजित उर्फ हप्पू गैंग का शार्प शूटर भी है. सीओ बड़ौत ने बताया कि जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त को गोली लगी है. उसकी शिनाख्त आदित्य के रूप में हुई है. अभियुक्त के पास से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा 315 बोर और कारतूस बरामद हुए हैं. ये टॉप 10 का अपराधी था. इस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. यह बड़ौत थाने में दर्ज 307 के तीन अभियोग में वांछित चल रहा था. इसने दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल के बेटे पर भी जानलेवा हमला किया था.

बागपत: जिले के कोतवाली बड़ौत पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश आदित्य घायल हो गया. वहीं उसके दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगतार दबिश दे रही है. पकड़े गए बदमाश पर लूट, चोर और रंगदारी के करीब 12 मुकद्दमे दर्ज हैं वहीं 3 मामलों में वह वांछित चल रहा था, पुलिस ने उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था. फिलहाल पुलिस ने बदमाश के पास एक तमंचा, कारतूस और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है.

पकड़ा गया बदमाश आदित्य बावली गांव का रहने वाला है
कोतवाली बड़ौत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश नहर के रास्ते पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. पुलिस की टीम बावली गांव के पास नहर की पटरी पर चेकिंग कर रही. इसी दौरान पुलिस को एक मोटरसाइकिल पर तीन बदमाश आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन तीनों बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. इसी दौरान पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग में शातिर बदमाश आदित्य उर्फ गोलू घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए. पकड़ा गया बदमाश आदित्य बावली गांव का रहने वाला है. वह गांव के ही रहने वाले कुख्यात बदमाश और एक लाख रुपये के इनामी रहे अजित उर्फ हप्पू गैंग का शार्प शूटर भी है. सीओ बड़ौत ने बताया कि जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त को गोली लगी है. उसकी शिनाख्त आदित्य के रूप में हुई है. अभियुक्त के पास से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा 315 बोर और कारतूस बरामद हुए हैं. ये टॉप 10 का अपराधी था. इस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. यह बड़ौत थाने में दर्ज 307 के तीन अभियोग में वांछित चल रहा था. इसने दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल के बेटे पर भी जानलेवा हमला किया था.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.