बागपत : जिले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से नाराज फरियादियों ने एसपी कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. फरियादियों ने कहा कि दो महीने बीतने को हैं, लेकिन पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की. इस कारण एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया.
मामला खेकड़ा थाना क्षेत्र का है. थाना क्षेत्र के गांव के रहने वाले राज और सतवीर के परिवार के बीच जमीन का विवाद काफी समय से चला आ रहा था. बीते 31 जनवरी को एक पक्ष के दर्जन भर लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर हथियारों के बल पर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई. फायरिंग के दौरान अकबर नाम के युवक को गोली लगने से मौत हो गई थी.
इसी मामले को लेकर मृतक अकबर पक्ष के लोगों ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहुंच कर पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. पीड़ित परिवार के सदस्यों का कहना था कि दो महीने पहले हत्या के मामले में उन्होंने नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की. परिवार के सदस्यों का कहना था कि दूसरे पक्ष के लोग दबंग और पैसे वाले हैं. पीड़ितों ने पुलिस पर दूसरे पक्ष से पैसे लेकर कार्रवाई न करने का आरोप भीलगाया.