बागपत: जिले का एक मुस्लिम युवक हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिशाल बना है. मुस्लिम युवक हरिद्वार से कांवड़ लेकर आया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद युवक अपने गांव पहुंचा तो समुदाय के ही कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की और परिवार को जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद युवक कोतवाली बडौत पहुंचा और आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
ये है पूरा मामला
- मामला कोतवाली बडौत इलाके का है.
- यहां बड़का गांव में रहने वाला युवक इरशाद अपने दोस्तों के साथ कांवड़ लेने हरिद्वार गया.
- वहां से वह कांवड़ियों की वेशभूषा में उनके साथ कांवड़ और गंगाजल लेकर चला और बागपत के परशुरामेश्वर मंदिर में जलाभिषेक किया.
- इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
- वीडियो वायरल होने के बाद गांव के मुस्लिम दबंगों ने उसके साथ मारपीट की.
- पीड़ित युवक ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
- सीओ बडौत मामले को आपसी विवाद बता रहे हैं और मामले की जांच करने की बात कह रहे हैं.