बागपत : बागपत के बड़ौत शहर में 84 देशखाप चौधरी सुरेंद्र सिंह के आवास पर सर्वखाप की पंचायत हुई. इसमें विभिन्न खापों के चौधरियों के अलावा रालोद, सपा पदाधिकारियों ने भी शिरकत की. पंचायत में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी द्वारा कई दिन पहले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह पर की गई टिप्पणी की निंदा की गई. यहां पदाधिकारियों ने कहा कि चौधरी चरण सिंह पर टिप्पणी करने से उनकी मानसिकता का पता चलता है और ऐसे लोगों को इस बार चुनाव में सबक सिखाया जाएगा.
पंचायत में वक्ताओं ने कहा कि दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानूनों के विरोध में धरना करते हुए 9 महीने हो चुके हैं, लेकिन सरकार पर कोई असर नहीं है. अब समय आ गया है जब सरकार को करारा सबक सिखाया जाएगा. पंचायत ने निर्णय लिया कि पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली पंचायत को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी जाएगी. हर गांव से ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर किसान इस पंचायत में हिस्सा लेने के लिए जाएंगे. पंचायत में मौजूद सभी खापों के चौधरियों, ग्राम प्रधानों व रालोद नेताओं को भी इस पंचायत में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी.
इसे भी पढे़ं- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, ससुराली जन फरार
अपने तीन मुद्दों के बारे में बताते हुए यशपाल चौधरी ने कहा कि जो आज से 5/7 दिन पहले एक मंत्री जी आये थे, उन्होंने चरण सिंह जी को अपशब्द बोले. एक वो मुद्दा है. वो यही कहना चाहते हैं कि आगे कोई ऐसी बयानबाजी न करें, इससे देश में विवाद की संभावना हो सकती है. उनका कहना था दूसरा मुद्दा धरने का है. 9 महीने से धरना चल रहा है, लेकिन किसानों की सरकार कुछ सुन नहीं रही है. तीसरा मुद्दा है 5 सितम्बर को मुजफरनगर में किसान संयुक्त मोर्चे की पंचयात में जाने का. इसी मुद्दे पर पंचयात है. सभी आये हुए हैं. 5 तारीख की पूरी तैयारी है. दल बल के साथ सभी किसान भाई पहुंचेगे.