ETV Bharat / state

हरियाणा के 25 किसानों के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी - बागपत खबर

खादर इलाके में एक दिसंबर को किसानों पर हुए हमले में बापगत की छपरौली पुलिस एक्शन में आ गई है. शुक्रवार को छपरौली पुलिस ने कोर्ट से हरियाणा के 25 किसानों के विरुद्ध गैर जमानती वारंट हासिल कर लिया.

हरियाणा के 25 किसानों के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी
हरियाणा के 25 किसानों के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी.
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 12:29 AM IST

बागपत: यूपी-हरियाणा सीमा विवाद को लेकर यमुना खादर में हुई मारपीट मामले में कोर्ट ने 25 आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट किया है. हरियाणा में रहने वाले इन आरोपियों पर यूपी के 5 किसानों पर जानलेवा हमला करने का आरोप है. छपरौली थाने के सीओ आलोक सिंह के अनुसार, पुलिस इस मामले में जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

दर्ज रिपोर्ट के आधार पर सीओ ने बताया कि एक दिसंबर को टांडा गांव के याकूब समेत पांच किसान यमुना खादर के अपने खेतों में काम कर रहे थे. इस दौरान पानीपत के खोजकीपुर गांव के कई लोग धारदार हथियारों के साथ खादर में पहुंचे और टांडा के किसानों पर हमला बोल दिया. घायल लोगों ने पुलिस को बताया कि हमलावरों के साथ हरियाणा के पानीपत ( हरियाणा) के बापौली थाना पुलिस भी थी. आरोप है कि बापौली थाना पुलिस मौके पर मौजूद यूपी के किसान सुलेमान, अब्बास, आस मोहम्मद, जाहिद, हासिम और अकबर को जबरन अपने साथ ले गई. बाद में, उन पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

सीओ आलोक सिंह ने बताया कि हमले की जानकारी के बाद छपरौली थाना में किसानों की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है. 25 हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए अदालत से वारंट हासिल किया गया है. आरोपियों में हरियाणा के गांव खोजकीपुर निवासी धूमन, मोनू, इलमा, टीटू , रिकू, प्रकाश, बिल्लू, महावीर, इश्रा, रामबीर, अंकुर, राजू व रमेश, पवन, तिरसपाल लंबरदार, मामन, ब्रह्मपाल, मदन, देवी सिंह, आनंद, अनिरुद्ध, भोपाल, इश्मा, सोनू और सत्यपाल शामिल हैं.

बागपत: यूपी-हरियाणा सीमा विवाद को लेकर यमुना खादर में हुई मारपीट मामले में कोर्ट ने 25 आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट किया है. हरियाणा में रहने वाले इन आरोपियों पर यूपी के 5 किसानों पर जानलेवा हमला करने का आरोप है. छपरौली थाने के सीओ आलोक सिंह के अनुसार, पुलिस इस मामले में जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

दर्ज रिपोर्ट के आधार पर सीओ ने बताया कि एक दिसंबर को टांडा गांव के याकूब समेत पांच किसान यमुना खादर के अपने खेतों में काम कर रहे थे. इस दौरान पानीपत के खोजकीपुर गांव के कई लोग धारदार हथियारों के साथ खादर में पहुंचे और टांडा के किसानों पर हमला बोल दिया. घायल लोगों ने पुलिस को बताया कि हमलावरों के साथ हरियाणा के पानीपत ( हरियाणा) के बापौली थाना पुलिस भी थी. आरोप है कि बापौली थाना पुलिस मौके पर मौजूद यूपी के किसान सुलेमान, अब्बास, आस मोहम्मद, जाहिद, हासिम और अकबर को जबरन अपने साथ ले गई. बाद में, उन पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

सीओ आलोक सिंह ने बताया कि हमले की जानकारी के बाद छपरौली थाना में किसानों की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है. 25 हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए अदालत से वारंट हासिल किया गया है. आरोपियों में हरियाणा के गांव खोजकीपुर निवासी धूमन, मोनू, इलमा, टीटू , रिकू, प्रकाश, बिल्लू, महावीर, इश्रा, रामबीर, अंकुर, राजू व रमेश, पवन, तिरसपाल लंबरदार, मामन, ब्रह्मपाल, मदन, देवी सिंह, आनंद, अनिरुद्ध, भोपाल, इश्मा, सोनू और सत्यपाल शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.