बागपतः नरेश टिकैत ने कहा कि अभी तक किसानों की ऐसी तौहिन नहीं देखी थी. डीजल और गैस के बढ़े दामों को लेकर 5 तारीख को मुजफ्फरनगर में बहुच बड़ी पंचायत होगी. जिसमें अहम फैसले लिए जाएंगे. धरना उठाना है या फिर इसे आगे बढ़ाना है इस पर फैसला लिया जाएगा. इसके साथ ही आगे सोच-समझकर चुनाव लड़वाएंगे.
पंचायती राज्य मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह के बारे में उन्होंने कहा कि वे हमारे पारिवारिक आदमी हैं. पता नहीं इस तरह का बयान उन्होंने क्यों दे दिया. आपको बता दें कि उन्होंने शनिवार को कहा था कि गोल टोपी और हरी टोपी से डर लगने की बात कही थी. ऐसा उनसे उम्मीद नहीं थी. पता नहीं वो क्या दर्शाना चाह रहे हैं. बीजेपी के खिलाफ तो आम आदमी काफी हैं. 9 महीने से किसान धरने पर हैं, इसी बीच आग में घी का काम उनको नहीं करना चाहिए. चौधरी चरण सिंह के खिलाफ भी उन्होंने कुछ बयानबाजी की. इस तरह की बाते शोभा नहीं देती. अपने बयानों को वापस लें और इस तरह की बातें न करें. उम्र दराज हैं, उनके बच्चे हैं, बिरादरी में अच्छा सम्मान है.
5 तारीख में मुजफरनगर में बहुत बड़ी पंचायत है. इसमें कुछ भी निर्णय लिया जा सकता है. करीब 9 महीने हो गए, इसके बारे में भी सोचा जायेगा. किसान संयुक्त मोर्चा है उसमें कुछ भी निर्णय लिया जा सकता है. धरने को उठाने के बारे में भी आगे बढ़ाने के बारे में भी. इसके साथ ही सख्त फैसला भी हो सकता है कि किस पार्टी को समर्थन किया जाएगा या किसका समर्थन नहीं किया जाएगा.
विधानसभा चुनाव-2022 पर बोले नरेश
चुनाव की तैयारी तो जनता करेगी. हमें लग रहा है कि जनता खुश नहीं है. इस सरकार को पहले दिल से वोट दी. सरकार ने किसानों के साथ बड़ी दगाबाजी की. ये बात सही नहीं है. अबकी बार किसान इनसे खुश नहीं है, मजदूर भी खुश नहीं है. खुश होगा भी कैसे जब बिजली इतनी महंगी है, गैस इतनी महंगी, डीजल 91 रुपये के करीब चला गया.
संजीव बालियान को लेकर नरेश टिकैत ने दिया बयान
उन्होंने कहा कि बालियांन खाप से हैं, औरों के मुकाबले हमारा ज्यादा हक है. हमने कहा है कि ये फैसले करवाओ नहीं तो दिल्ली में रहो और हमारा कोई उद्देश्य नहीं है. उनके हाथ मे जितनी बात हो करें. गुस्से में तो उन्हें कहा ही जायेगा कि वो हमारे बीच के हैं. हमने वोट दी हुई है उनसे कोई दुश्मनी नहीं है. जो कुछ करेगा संजीव बालियान ही करेगा. उल्टा-सीधा उनको गुस्से में बोलना हमारा हक है. उस हक को ही दर्शा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- इनकम टैक्स पोर्टल में समस्याएं, वित्त मंत्रालय ने इंफोसिस के सीईओ को किया तलब
चुनाव के समर्थन पर बोले नरेश
हमारी कोई तैयारी नहीं है और न ही विचार है चुनाव लड़ने का. बीजेपी को लड़वाकर जीतवा दिया आगे सोच समझ कर करेंगे जिसे भी चुनाव लड़वाएंगे उसे कहा जायेगा जब चाहेंगे इस्तीफा रखना पड़ेगा. आप लोगों को समाज के बीच जो वादा करके जाओगे उसे पूरा करना पड़ेगा.