ETV Bharat / state

भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत का बयान, बेलगाम हो गई है जाट बिरादरी - बीजेपी नेता संजय खोखर की हत्या

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत बीजेपी नेता संजय खोखर की शोक सभा में पहुंचे थे, जहां उन्होंने कहा कि जाट बिरादरी बेलगाम हो चुकी है. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत
भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 3:29 PM IST

बागपत: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बढ़ रही अपराधिक वारदातों को लेकर जाटों के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने जाट बिरादरी पर बोलते हुए कहा कि जाट बेलगाम हो चुके हैं और उन्हें खुद को भी जाट कहने में शर्म आती है. इतना ही नहीं नरेश टिकैत ने कहा कि सबसे ज्यादा अपराधिक घटनाओं में जाट समाज के लोग शामिल होते हैं और सबसे ज्यादा हत्या की वारदात भी इसी बिरादरी में होती है.

भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत बीजेपी नेता संजय खोखर की शोक सभा में बोलते हुए.

उन्होंने कहा कि यह बड़े शर्म की बात है जब ढ़ाई सौ रुपये की शराब पीकर बस का पांच रुपये किराया न देने वाले शख्स का पता चलता है कि वह जाट है तो यह काफी चिंता का विषय है. यही कारण है कि सब लोगों का जाट बिरादरी से विश्वास उठ चुका है. चौधरी नरेश टिकैत ने जाट बिरादरी के युवाओं में बढ़ते अपराध को लेकर भी चिंता जताई है. उन्होंने जाटों से सुधरने की अपील भी की है.

आपको बता दें कि बीते कल बालियान खाप के चौधरी और भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत बीजेपी नेता संजय खोखर की शोक सभा में पहुंचे थे, जहां उन्होंने ये बयान दिया था जो अब वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि बीजेपी नेता और पूर्व जिला अध्यक्ष संजय खोखर की बीते ग्यारह अगस्त को मॉर्निंग वॉक के दौरान हत्या कर दी थी, जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. संजय के परिजन बीजेपी सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चुके हैं, जिससे इस हत्याकांड की निष्पक्ष जांच हो सके. ऐसी उमीद भी नजर आ रही है कि जल्द ही इस हत्याकांड में सीबीआई या एसआईटी जांच शुरू हो सकती है.

बागपत: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बढ़ रही अपराधिक वारदातों को लेकर जाटों के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने जाट बिरादरी पर बोलते हुए कहा कि जाट बेलगाम हो चुके हैं और उन्हें खुद को भी जाट कहने में शर्म आती है. इतना ही नहीं नरेश टिकैत ने कहा कि सबसे ज्यादा अपराधिक घटनाओं में जाट समाज के लोग शामिल होते हैं और सबसे ज्यादा हत्या की वारदात भी इसी बिरादरी में होती है.

भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत बीजेपी नेता संजय खोखर की शोक सभा में बोलते हुए.

उन्होंने कहा कि यह बड़े शर्म की बात है जब ढ़ाई सौ रुपये की शराब पीकर बस का पांच रुपये किराया न देने वाले शख्स का पता चलता है कि वह जाट है तो यह काफी चिंता का विषय है. यही कारण है कि सब लोगों का जाट बिरादरी से विश्वास उठ चुका है. चौधरी नरेश टिकैत ने जाट बिरादरी के युवाओं में बढ़ते अपराध को लेकर भी चिंता जताई है. उन्होंने जाटों से सुधरने की अपील भी की है.

आपको बता दें कि बीते कल बालियान खाप के चौधरी और भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत बीजेपी नेता संजय खोखर की शोक सभा में पहुंचे थे, जहां उन्होंने ये बयान दिया था जो अब वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि बीजेपी नेता और पूर्व जिला अध्यक्ष संजय खोखर की बीते ग्यारह अगस्त को मॉर्निंग वॉक के दौरान हत्या कर दी थी, जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. संजय के परिजन बीजेपी सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चुके हैं, जिससे इस हत्याकांड की निष्पक्ष जांच हो सके. ऐसी उमीद भी नजर आ रही है कि जल्द ही इस हत्याकांड में सीबीआई या एसआईटी जांच शुरू हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.