बागपत: जनपद में बीजेपी सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह(BJP MP Dr Satya pal Singh) ने शुक्रवार को 20 सड़कों का उद्घाटन (20 roads inaugurated in Baghpat) किया. इन सड़कों का निर्माण मुख्यमंत्री त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत 1.20 करोड़ रुपए की लागत से हुआ है.
सड़क उद्घाटन कार्यक्रम के बाद सांसद ने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों की सबसे बड़ी हितैषी पार्टी है. पूर्व की सरकारों में किसानों की 50 फीसदी से ज्यादा फसल तबाह होने के बाद मुआवजा मिलता था, लेकिन अब की बीजेपी सरकार एक तिहाई फसल का नुकसान होने पर मुआवजा दे रही है.
![20 सड़कों का उद्घाटन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-bag-01-mp-ka-bayan-avb-10082_09092022114409_0909f_1662704049_63.jpg)
यह भी पढे़ं:खाप मुखिया नरेश टिकैत बोले, अंतरजातीय और प्रेम विवाह जैसी शादियों को समर्थन नहीं
सांसद सत्यपाल सिंह ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के सामने कोई विपक्ष है ही नहीं. बीजेपी के सामने विपक्ष केवल नाम का है. उसके पास कोई मुद्दा नहीं है. सभी विपक्षियों के पैरों तले जमीन खिसक चुकी है. इनके पास कुछ बोलने के लिए नहीं है. अब हर जगह कमल का फूल खिल रहा है.
यह भी पढे़ं:बागपत में धरने पर बैठे किसानों ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को खून से लिखा खत