बागपत: जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. गोली लगने से घायल युवक को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घायल का सीएचसी बागपत में इलाज चल रहा है. घटना के बाद एसपी अभिषेक सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली.
यह भी पढ़ें: दोस्तों ने की युवक की हत्या, शराब पीने के दौरान हुआ था विवाद
तीन युवकों ने मारी गोली
एसपी ने शहर कोतवाली पुलिस को मामले का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं. परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने युवक को शराब न देने पर गोली मारी है. परिजनों के मुताबिक शराब को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद तीन युवकों ने उसको गोली मार दी. घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के काठा गांव में हुई है. मनीष नाम के युवक को घर से बुलाकर बदमाशों ने गोली मार दी. गोली मनीष के सिर में लगी है, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. गोलीकांड से गांव में सनसनी फैल गई. युवक को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.