बागपत: जिला न्यायालय में शनिवार को लोक अदालत लगाई गई. अदालत का उद्घाटन जिला जज राममनोहर मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसमें विद्युत, बैंकों के ऋण , पारिवारिक समेत कई मामलों का निस्तारण किया गया. इन मामलों का निस्तारण कर करीब ढाई करोड़ रुपये भी वसूल किए गए हैं. इस दौरान जिला न्यायालय के सभी जज भी मौके पर ही मौजूद रहे.
कई मामलों का हुआ निस्तारण
वर्षों से फाइलों में पड़े मामलों का निस्तारण करने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कराया जाता है. इसके चलते जिला न्यायालय बागपत के नवीन परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया.
बतौर मुख्य अथिति पहुंचे जिला जज
इस अवसर पर जिला जज बागपत राममनोहर मिश्रा मुख्य अथिति के रूप में मौजूद रहे. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर लोक अदालत का उद्घाटन किया. इस दौरान जिला न्यायालय के सभी जज एंव कर्मचारी भी मौजूद रहे.
करीब दो करोड़ रुपये की हुई वसूली
इस दौरान लोक अदालत ने 1740 मामलों का निस्तारण किया और 2 करोड़ 53 लाख 58 हजार 632 रुपये की धनराशि भी वसूली. जिनमे बैंकों के ऋण सम्बंधित-155, आपराधिक एवं विद्युत वाद- 1079, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं एवं बीमा दावे प्रकरण - 16, पारिवारिक वाद -7, राजस्व न्यायालयों एवं अन्य विभाग - 405 , मोबाइल टेलीफोन एवं अन्य वाद - 37 मामलों का निस्तारण किया गया है.
यह भी पढ़ें- पीसीएस प्री 2019 की परीक्षा आज, आयोग ने की तैयारी पूरी