ETV Bharat / state

Bhiksha Yatra: गुरु दीपांकर महाराज की भिक्षा यात्रा पहुंची बागपत, कहा ये... - भिक्षा यात्रा बागपत पहुंची

अंतराष्ट्रीय ध्यान गुरु दीपांकर महाराज की भिक्षा यात्रा बागपत पहुंचे. इस दौरान लोगों ने जगह-जगह फूलों से इस यात्रा का स्वागत किया. दीपांकर महाराज ने कहा कि अब ये भिक्षा यात्रा ये भी तय करेगी कि राम चरित मानस को जलाने वाला बड़ा या राम चरित को घर घर पहुंचाने वाला बड़ा है.

अंतराष्ट्रीय ध्यान गुरु दीपांकर महाराज की भिक्षा यात्रा
अंतराष्ट्रीय ध्यान गुरु दीपांकर महाराज की भिक्षा यात्रा
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 8:33 PM IST

अंतराष्ट्रीय ध्यान गुरु दीपांकर महाराज की भिक्षा यात्रा

बागपत: जातियों और उपजातियों में बंटे 100करोड़ हिंदुओ को संगठित करने के लिए भिक्षा यात्रा निकाली जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को अंतराष्ट्रीय ध्यान गुरु दीपंकर महाराज उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत पहुंचे. जहां बड़ौत में भिक्षा यात्रा का हिन्दू संगठनों द्वारा जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया.

अंतर्राष्ट्रीय ध्यान गुरु दीपांकर महाराज ने कहा भिक्षा यात्रा का पड़ाव बड़ौत है. यहां से हम लोग शबका तक का सफर तय करेंगे. यात्रा जातरी जातियों में विभाजित सनातनीयों को जोड़ने की है. हिंदू मतलब हिंदू, जो जातियों और दो संप्रदायों में न बंटे, जो हिंदू है और हिंदू ही रहे. उसी की भिक्षा यात्रा है. हमें जातियों में बांट दिया जाता है. मगर जब आप जातियों में बंटते हो तो आप बून्द भर रह जाते हो. मगर जब आप हिंदू होते हो तो आप 100 करोड़ होते हो. जब तक आप ठीक हैं. तब तक आप सुनामी जैसे वेग हैं और जब आप बंटने लगते है. तब आप हर गली नुक्कड़ पर कटने लगते है.

अंतराष्ट्रीय ध्यान गुरु दीपंकर महाराज ने कहा कि ये आपके एक होने की यात्रा है. आप इसे सनातन जोड़ो यात्रा और भिक्षा यात्रा भी कह सकते है. इतना ही नहीं यही इस यात्रा मे भिक्षा है के जातियों मे विभाजित न रहिए बस यही भिक्षा यात्रा का मुख्य लक्ष्य है. अब आपके साथ पैदल मार्च करुंगा सबको जोड़ूंगा और उम्मीद करता हूं के वो रामचरित्र मानस आज आपने आप मे इतिहास रचेगी. कहा कि अब ये भिक्षा यात्रा ये भी तय करेगी कि राम चरित मानस को जलाने वाला बड़ा या राम चरित को घर घर पहुंचाने वाला बड़ा है.

यह भी पढ़ें- Akhilesh Yadav Tweet : अखिलेश यादव ने कहा, रामराज्य का प्रस्थान बिंदु समाजवाद ही होता है, सीएम ने कही थी यह बात

अंतराष्ट्रीय ध्यान गुरु दीपांकर महाराज की भिक्षा यात्रा

बागपत: जातियों और उपजातियों में बंटे 100करोड़ हिंदुओ को संगठित करने के लिए भिक्षा यात्रा निकाली जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को अंतराष्ट्रीय ध्यान गुरु दीपंकर महाराज उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत पहुंचे. जहां बड़ौत में भिक्षा यात्रा का हिन्दू संगठनों द्वारा जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया.

अंतर्राष्ट्रीय ध्यान गुरु दीपांकर महाराज ने कहा भिक्षा यात्रा का पड़ाव बड़ौत है. यहां से हम लोग शबका तक का सफर तय करेंगे. यात्रा जातरी जातियों में विभाजित सनातनीयों को जोड़ने की है. हिंदू मतलब हिंदू, जो जातियों और दो संप्रदायों में न बंटे, जो हिंदू है और हिंदू ही रहे. उसी की भिक्षा यात्रा है. हमें जातियों में बांट दिया जाता है. मगर जब आप जातियों में बंटते हो तो आप बून्द भर रह जाते हो. मगर जब आप हिंदू होते हो तो आप 100 करोड़ होते हो. जब तक आप ठीक हैं. तब तक आप सुनामी जैसे वेग हैं और जब आप बंटने लगते है. तब आप हर गली नुक्कड़ पर कटने लगते है.

अंतराष्ट्रीय ध्यान गुरु दीपंकर महाराज ने कहा कि ये आपके एक होने की यात्रा है. आप इसे सनातन जोड़ो यात्रा और भिक्षा यात्रा भी कह सकते है. इतना ही नहीं यही इस यात्रा मे भिक्षा है के जातियों मे विभाजित न रहिए बस यही भिक्षा यात्रा का मुख्य लक्ष्य है. अब आपके साथ पैदल मार्च करुंगा सबको जोड़ूंगा और उम्मीद करता हूं के वो रामचरित्र मानस आज आपने आप मे इतिहास रचेगी. कहा कि अब ये भिक्षा यात्रा ये भी तय करेगी कि राम चरित मानस को जलाने वाला बड़ा या राम चरित को घर घर पहुंचाने वाला बड़ा है.

यह भी पढ़ें- Akhilesh Yadav Tweet : अखिलेश यादव ने कहा, रामराज्य का प्रस्थान बिंदु समाजवाद ही होता है, सीएम ने कही थी यह बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.