बागपत : जिले के गांव निनाना में रविवार काे भंडारा था. इसमें निनाना के अलावा आसपास के गांवों से भी लोग प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे थे. इनमें पुरुषों के अलावा महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. भंडारे की खिचड़ी खाने के बाद इन सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद इन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया. बच्चों समेत लगभग 21 लोगों का इलाज चल रहा है.
निनाना के रहने वाले छोटू ने बताया कि गांव में हनुमान मंदिर है. रविवार काे यहां पर धार्मिक अनुष्ठान और भंडारे का आयोजन किया गया था. भंडारे में खिचड़ी बनी थी. काफी संख्या में ग्रामीणों ने इसे खाया. प्रसाद खाने के बाद बच्चों और बड़ों काे उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी. इसके बाद एंबुलेंस को सूचना दी गई. एंबुलेंस से लगभग 21 लोगों काे जिला अस्पताल ले जाया गया.
ग्रामीणों का कहना है कि काफी लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए. जिला अस्पताल में पहुंचे डीएम राज कमल यादव ने बताया कि कुल 21 लोग बीमार हैं. उनका उपचार चल रहा है. अभी भी लोग जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं. कई अन्य एंबुलेंस भी निनाना रवाना की गईं. बीमारों में बच्चों की संख्या अधिक होने पर 3 बाल रोग विशेषज्ञ जिला अस्पताल पर तैनात कर दिए गए हैं. सभी बच्चे स्वस्थ्य हैं. इसके अलावा निकटम सीएचसी सरूरपुर में विशेष कैंप लगाया गया है. एसपी ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल लिया. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि प्रसाद में कुछ मिलाया गया था. डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं.
यह भी पढ़ें : गुरु दीपांकर महाराज की भिक्षा यात्रा पहुंची बागपत, कहा ये...