बागपत: जनपद में हुए पहले चरण के चुनाव को संपन्न कराने के बाद घर लौटे हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
दरअसल, मृतक अमर राणा सहारनपुर के पंजाबी बाग कॉलोनी के निवासी थे. वह बागपत के थाना छपरोली में पीवीआर में तैनात थे. निकाय चुनाव को संपन्न कराने के लिए अमर राणा की शामली जनपद में ड्यूटी लगी थी. देर शाम चुनाव संपन्न कराने के बाद अमर राणा घर लौटे तो उसको बताया गया कि बुलंदशहर में सुबह 8 बजे वीआईपी ड्यूटी है. इसके बाद अमर राणा अपने कमरे में चला गया और अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर जीवन लीला समाप्त कर ली.
शुक्रवार सुबह जब ड्यूटी पर हेड कांस्टेबल नहीं लौटे तो अन्य पुलिसकर्मी उसके कमरें में देखने के लिए गए. वहां अमर राणा का शव पड़ा हुआ था. मौके पर मौजूद साथियों ने घटना की सूचना थाने में दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक अमर राणा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.
यह भी पढ़ें: युवती की ब्लैकमेलिंग से परेशान युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने शव सड़क पर रख लगाया जाम
यह भी पढ़ें: Suicide in Firozabad: जमीन के बंटवारे में पिता और भाइयों से नाराज युवक ने की आत्महत्या5