बागपत: प्रदेश में आए दिन युवकों की दबंगई के मामले सामने आते रहते हैं और दबंग किस्म के युवक प्रेमी युगलों को भी पकड़कर ब्लैकमेल और उनके साथ मारपीट करते हैं. ताजा मामला बागपत जिले का है. यहां करीब छह दबंग युवकों ने एक प्रेमी युगल को गन्ने के खेत में पकड़ लिया और उनके साथ जमकर मारपीट की.
क्या है पूरा मामला-
- मामला कोतवाली बड़ौत इलाके का है.
- एक लड़की पड़ोस के ही गांव के रहने वाले वाले अपने प्रेमी युवक से मिलने खेतों में पहुंची थी.
- वहां पर दोनों का पीछा कर रहे लड़की के गांव के ही दबंग युवकों ने उन्हें पकड़ लिया.
- विरोध करने पर दबंगों ने उनकी पिटाई भी की.
- प्रेमी युगल आरोपी युवकों के सामने हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगते रहे.
- फिलहाल, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.