बागपत: कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35(A) हटने के बाद से जनपद के पूर्व जवानों ने सरकार के इस फैसले की जमकर तारिफ की है. पूर्व जवानों का कहना है कि अगर कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए को पहले ही खत्म कर दिया गया होता तो कारगिल युद्ध न होता. इस युद्ध में देश के कई जवानों ने अपने प्राण न्योछावर किए थे.
- जनपद के बावली गांव के कारगिल युद्ध में शहीद हुए अनिल कुमार तोमर के परिजनों ने सरकार के इस कदम को सराहा है.
- शहीद अनिल तोमर से पहले भी उनके दादा, पिता और ताऊ ने भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दी हैं.
- कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35(A) हटने के बाद से देश में खुशी का माहौल है.
अनुच्छेद 370 और 35(A) पहले ही खत्म हो जाती तो भारत पाकिस्तान के बीच लड़ाई न होती. भारत सरकार शहीदों के परिवार की तरफ की तरफ ध्यान नहीं दे रही है. उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से आने वाली पेंशन भी बंद कर दी गई है.
शहीद अनिल कुमार तोमर के पिता