बागपत: जिले में एक बार फिर से शर्मसार कर देने वाली घटना घटित हुई है. यहां युवक ने एक फैक्ट्री के अंदर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. जानकारी के बाद परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया. वहीं पुलिस ने मामले में एक को गिरफ्तार कर लिया और मुख्य आरोपी की जांच में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
- बागपत की बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग के साथ युवक ने दुष्कर्म किया.
- युवक मासूम को बहला-फुसलाकर फैक्ट्री के अंदर ले गया और फिर उसके साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.
- दुष्कर्म के बाद युवक ने अपने चौकीदार से वीडियो बनवाया और उसे वायरल कर दिया.
- वीडियो वायरल होने के बाद मासूम के परिजनों को घटना की जानकारी मिली.
पढ़ें- बागपत: तमंचे के बल पर बदमाशों ने सिंडिकेट बैंक में की 15 लाख की लूट
पुलिस ने मामले में एक को किया गिरफ्तार
- परिजनों ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी.
- पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुख्य आरोपी शमशाद अभी भी फरार है.
- पुलिस ने आरोपी पर आईपीसी की धारा 363/376 और पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है.
- एसपी गोपेन्द्र प्रताप ने बड़ौत कोतवाली पुलिस को मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया है.