बागपत: मामला जिले के बड़ौत थाना क्षेत्र का है. यहां आरटीओ ने एक गाड़ी को पकड़ा था. गाड़ी रिलीज होने के बाद होमगार्ड ने जाने दिया. इस बात को लेकर पीआरडी जवान का होमगार्ड से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच गाली-गलौज के साथ जमकर लात-घूंसे चलने शुरू हो गए. दोनों के इस तमाशे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
क्या है पूरा मामला
- मामला बड़ौत थाना क्षेत्र की कृषि मंडी पुलिस चौकी का है.
- यहां होमगार्ड और पीआरडी जवान का आपसी विवाद हो गया.
- रिलीज हुई गाड़ी को जाने देने को लेकर विवाद हो गया.
- विवाद इतना बढ़ गया की दोनों के बीच जमकर लात-घूंसे चलने लगे.
- एक शख्स ने इस तमाशे का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
यह भी पढ़ें: मायावती दलित विरोधी और मोदी हैं दलित हितैषी: भंते संघप्रिय राहुल
कृषि मंडी पुलिस चौकी में आरटीओ ने एक गाड़ी को पकड़ा था. गाड़ी रिलीज होने के बाद होमगार्ड ने जाने दिया. इस बात को लेकर पीआरडी जवान की होमगार्ड से तनातनी हो गई.
-रामानंद कुशवाहा, डिप्टी एसपी