बागपत: नए कृषि कानून के विरोध में किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. चौगामा क्षेत्र के सैंकड़ों की संख्या में किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकालकर प्रशासन की नींद उड़ा दी. चौगामा क्षेत्र के एक हजार से ज्यादा ट्रैक्टरों के साथ किसानों ने गणतंत्र परेड के रूप में अपनी ताकत दिखाई. वहीं, सैकड़ों ट्रैक्टरों के काफिले को देख प्रशासन के भी होश उड़ गए.
किसानों का यह काफिला दाहा गांव से शुरू होकर बडौत-बुढ़ाना मार्ग होते हुए बड़ौत पहुंचा. जहां से ये काफिला दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से होता हुआ रमाला क्षेत्र पहुंचा. ट्रैक्टरों की इस परेड को देखने के लिए सड़क किनारे लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई.
बता दें कि, 26 जनवरी से पहले किसानों की यह दूसरी रिहर्सल परेड थी. किसानों का कहना था कि जब तक सरकार इन तीनों कानूनों को वापस नहीं लेती है. किसान आराम से नहीं बैठेंगे. सरकार इन कृषि कानूनों को लेकर तारीख पर तारीख दे रही है और कोई समाधान होने के आसार नजर नहीं आ रहे.
इसे भी पढ़ें- 26 को दिल्ली के लिए कूच करेंगे सैकड़ों किसान