बागपत: जिले में नलकूपों पर विद्युत मीटर लगाने के विरोध में किसान लामबंद हो रहे हैं. रविवार को रठौड़ा गांव में किसानों ने पंचायत का आयोजन किया. इसमें किसानों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों को चेतावनी दी कि नलकूपों पर मीटर नहीं लगने दिए जाएंगे.
रठौड़ा गांव में आयोजित पंचायत में किसानों ने कहा कि ऊर्जा निगम नलकूपों पर मीटर लगाने पर आमदा है. लेकिन, किसानों की आय इतनी नहीं है कि वह नलकूपों पर मीटर का भार सहन कर सकें. सरकार किसानों के विरोध में कुछ न कुछ नया काम कर रही है. सरकार की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी. सरकार को अपने फैसलों पर पुनर्विचार करना चाहिए कि वह जो कर रही है उसमें किसानों को फायदा है या नुकसान.
इसे भी पढ़े-आगरा में बिजली कर्मचारी से महिलाओं ने की मारपीट, दोनों पक्षों का एक-दूसरे पर आरोप
रणवीर सिंह ने कहा कि किसानों को होने वाले नुकसान को लेकर ही पंचायत बुलाई गई है. पुलिस मौजूदगी में यह बता दिया गया है कि नलकूपों पर मीटर नहीं लगने दिए जाएंगे. जिन नलकूपों पर मीटर लगा दिए गए हैं, उन्हें उखाड़कर निगम में जमा कराया जाएगा. पूर्व विधायक वीरपाल राठी ने कहा कि किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस दौरान 11 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है, जो आंदोलन लड़ने का काम करेगी.
यह भी पढ़े-औरैया में डेंगू और संक्रामक बीमारियों का कहर, सामने आई स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही