बागपत : कृषि कानूनों के विरोध में गाजीपुर बॉर्डर पर भाकियू के राकेश टिकैत की गिरफ्तारी के बढ़ते दबाव और हंगामे के बीच जिले के दोघट कस्बे में किसानों की पंचायत हुई. पंचायत में सरकार के रवैये पर आक्रोश व्यक्त करते हुए फैसला लिया गया कि शुक्रवार की सुबह किसान गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना होंगे.
दोघट कस्बे में हुई पंचायत में आरोप लगाया कि भाजपा सरकार किसानों पर दबाव बनाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है, जिसे किसान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे. लालकिले पर झंडा प्रकरण में जिसने गलती की है, उसके खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए. लेकिन, इसकी आड़ में किसानों पर अत्याचार करने की भूल सरकार न करे. पंचायत में कहा गया कि किसान मान-सम्मान और अभिमान के लिए देश भी जाम करना पड़ा तो कर देंगे. गाजीपुर धरने पर भाजपा के एक नेता पर अपने समर्थकों के साथ मिलकर पुलिस के इशारे पर कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट का आरोप है.
किसान राजेंद्र सिंह ने कहा कि गाजियाबाद में शोर-शराबा हो रहा है. शांति से धरना दे रहे किसानों के साथ कुछ लोग बदतमीजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शुक्रवार की सुबह 11 बजे पुसार गांव से इकट्ठा होकर किसान निकलेंगे. राजेंद्र सिंह ने कहा कि अब यह लड़ाई स्वाभिमान और मान-सम्मान की हो गई है. किसी की बदतमीजी सहन नहीं की जाएगी.