ETV Bharat / state

बागपत: यूपी पुलिस का फर्जी सिपाही गिरफ्तार, वर्दी की धौंस दिखा करता था वसूली - बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र

बागपत जनपद से यूपी पुलिस के एक फर्जी सिपाही को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया हैं. सिपाही से पुलिस ने पुलिस की वर्दी समेत तीन मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड, नेम प्लेट और एक डंडा बरामद किया है.

फर्जी सिपाही गिरफ्तार
फर्जी सिपाही गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 9:25 AM IST

बागपत: बागपत जनपद से यूपी पुलिस के एक फर्जी सिपाही को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया हैं. सिपाही से पुलिस ने पुलिस की वर्दी समेत तीन मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड, नेम प्लेट और एक डंडा बरामद किया है. दरअसल, मामला जनपद के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र का है, जहां इमरान उर्फ सरफराज ने खुद को यूपी पुलिस का सिपाही बताकर साल 2019 में शादी की थी. साथ ही आरोपी ने उसकी तैनाती मुरादाबाद जनपद में होने की बात कही थी. वहीं, शादी के बाद से वो बड़ौत में एक किराये का मकान में रह रहा था. आरोपी फर्जी सिपाही इमरान का असली नाम सरफराज है, जो मूल रूप से छपरौली थाना क्षेत्र के हेवा गांव का रहने वाला है और यूपी पुलिस की वर्दी पहनकर रौब गालिब करता था.

वहीं, आरोपी सरफराज की पत्नी ने उसके खिलाफ जबरन गर्भपात कराने और कुकर्म का मुकदमा बड़ौत कोतवाली में दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस जांच में ये खुलासा हुआ है कि इमरान उर्फ सरफराज फर्जी तरीके से पुलिस की वर्दी पहनकर अपनी पत्नी व अन्य लोगों पर पुलिस का रौब दिखाता था.

बड़ौत सीओ हरीश भदौरिया

सीओ बड़ौत ने बताया कि इमरान नाम के एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है, जिसका असली नाम सरफराज है और उसे सराफत नाम से भी जाना जाता है. आरोपी मूल से हेवा का रहने वाला है. साथ ही बताया गया कि आरोपी ने एक लड़की को बंधक बनाकर बड़ौत में रखा था और उसे उसने मुरादाबाद पुलिस में उसकी पोस्टिंग की बात कही थी.

इसे भी पढ़ें - आगरा: नगर पालिका शमसाबाद बोर्ड बैठक में 2.49 करोड़ के विकास कार्यों के प्रस्ताव पर लगी मुहर

वहीं, उसने लड़की से शादी कर ली थी और बाद में पता चला कि इससे पहले भी उसने एक और शादी कर रखी है. आरोपी की पहली शादी शामली जनपद के थाना कांधला क्षेत्र में हुई है. इसके अलावा आरोपी पर तरह-तरह के जालसाजी के साथ ही लोगों को डरा-धमका कर वसूले करने के भी आरोप हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बागपत: बागपत जनपद से यूपी पुलिस के एक फर्जी सिपाही को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया हैं. सिपाही से पुलिस ने पुलिस की वर्दी समेत तीन मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड, नेम प्लेट और एक डंडा बरामद किया है. दरअसल, मामला जनपद के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र का है, जहां इमरान उर्फ सरफराज ने खुद को यूपी पुलिस का सिपाही बताकर साल 2019 में शादी की थी. साथ ही आरोपी ने उसकी तैनाती मुरादाबाद जनपद में होने की बात कही थी. वहीं, शादी के बाद से वो बड़ौत में एक किराये का मकान में रह रहा था. आरोपी फर्जी सिपाही इमरान का असली नाम सरफराज है, जो मूल रूप से छपरौली थाना क्षेत्र के हेवा गांव का रहने वाला है और यूपी पुलिस की वर्दी पहनकर रौब गालिब करता था.

वहीं, आरोपी सरफराज की पत्नी ने उसके खिलाफ जबरन गर्भपात कराने और कुकर्म का मुकदमा बड़ौत कोतवाली में दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस जांच में ये खुलासा हुआ है कि इमरान उर्फ सरफराज फर्जी तरीके से पुलिस की वर्दी पहनकर अपनी पत्नी व अन्य लोगों पर पुलिस का रौब दिखाता था.

बड़ौत सीओ हरीश भदौरिया

सीओ बड़ौत ने बताया कि इमरान नाम के एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है, जिसका असली नाम सरफराज है और उसे सराफत नाम से भी जाना जाता है. आरोपी मूल से हेवा का रहने वाला है. साथ ही बताया गया कि आरोपी ने एक लड़की को बंधक बनाकर बड़ौत में रखा था और उसे उसने मुरादाबाद पुलिस में उसकी पोस्टिंग की बात कही थी.

इसे भी पढ़ें - आगरा: नगर पालिका शमसाबाद बोर्ड बैठक में 2.49 करोड़ के विकास कार्यों के प्रस्ताव पर लगी मुहर

वहीं, उसने लड़की से शादी कर ली थी और बाद में पता चला कि इससे पहले भी उसने एक और शादी कर रखी है. आरोपी की पहली शादी शामली जनपद के थाना कांधला क्षेत्र में हुई है. इसके अलावा आरोपी पर तरह-तरह के जालसाजी के साथ ही लोगों को डरा-धमका कर वसूले करने के भी आरोप हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.