बागपत: सिंघावली अहीर क्षेत्र में अवैध पटाखा फैक्ट्री में एक बड़ा हादसा हो गया है, यहां अवैध रुप से चलाई जा रही पटाखा फैक्ट्री में उस वक्त आग लग गई, जिस वक्त फैक्ट्री में पटाखा बनाने का काम चल रहा था. अचानक से धमाका होने के बाद लगी आग से मौके पर अफरा -तफरी मच गई और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को बचाया. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम (fire brigade team) ने आग पर काबू पा लिया है. पुलिस के अधिकारी हादसे की जांच में जुटे हैं.
दरअसल, आपको बता दें कि थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र (Singhawali Ahir Area ) के तिलपनी गांव के जंगलों में पिछले काफी समय से अवैध पटाखा बनाने का कारोबार चल रहा था और शुक्रवार की सुबह एक अवैध पटाखा बनाने की फैक्ट्री में धमाका हो गया और आग लग गई. इसके बाद फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों मे अफरा-तफरी मच गई थी.
इसे भी पढ़ेंः सहारनपुर: अवैध पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, एक की मौत समेत 3 झुलसे
मौके पर पहुंचे सीओ ने हादसे की जांच-पड़ताल की. सीओ का कहना है कि जंगलों में चोरी छिपे अवैध पटाखा (illegal cracker) बनाने का काम चल रहा था, जिसमें आग लग गई थी. हादसे में किसी के हताहत और घायल होने की सूचना नहीं है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि फैक्ट्री में पटाखे बनाने का काम चल रहा था और उसमें काफी लोग कम कर रहे थे.
हादसे में ग्राम प्रधान का पति अब्दुल वहाब ने बताया कि यहां एक स्टॉक टाईप से बना हुआ था. कल तक यहां कुछ भी नहीं था. अफरा-तफरी का माहौल बन गया था.
सीओ बागपत ने कहा कि शुक्रवार की सुबह जनपद बागपत के थाना सिंघावली अहीर पुलिस को सूचना मिली कि तिलपनी के जंगल में चोरी छिपे कुछ पटाखे रखे हैं, जिसमें आग लग गयी है. तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची. दमकल कर्मियों ने आग को बुझा दिया. इस घटना में किसी के हातात और घायल होने की सूचना नहीं मिली है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप