बागपत : जिले के बिजरोल गांव में एक महिला ने अपने पड़ोसी पर घर के बाहर इलेक्ट्रॉनिक बम से धमाका करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि सेल की बैटरियों और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से पड़ोसी ने बम की तरह की एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनाई और उसके घर के बाहर दरवाजे पर लगा दी. सुबह जब उसके बेटे ने गेट खोला तो जोरदार धमाका हुआ और उसका बेटा झुलस गया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः ज्ञानवापी मामलाः शिवलिंग के दावे और चौथी शताब्दी के चिह्नों का 'कनेक्शन'
विस्फोट की आवाज दूर तक गई. पीड़ित का आरोप है कि दरवाजे पर बम उनके ही पड़ोसी रणवीर पुत्र प्रकाश ने उसे और उसके स्वजन को जान से मारने के लिए लगाया था. आरोपी रणवीर उनसे पहले से ही दुश्मनी रखता है. रणवीर पर उनके चार लाख रुपये उधार है जो उसने नहीं दिए. इसी रंजिश के कारण आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
कामेश ने बताया कि दरवाजे के पास बम के पुर्जे, सेल, रस्सी, वायर आदि समान पड़े मिले हैं. पीड़ित ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं किया है. इस मामले में इंस्पेक्टर एम.एस गिल ने बताया कि घटना का मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप