बागपत: मामला जिले के सिंघावली अहीर क्षेत्र का है. जहां डोला गांव के एक ही परिवार के सभी लोगों ने रात को खाना खाने के बाद कोल्डड्रिंक पी थी. इसके बाद परिवार के सभी लोग बेहोश हो गए. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पीड़ितों को पिलाना के अस्पताल में भर्ती कराया.
क्या है पूरा मामला-
- मामला जिले के सिंघावली अहीर क्षेत्र के डोला गांव का है.
- एक परिवार के सभी लोगों ने रात को खाना खाने के बाद कोल्डड्रिंक पी थी.
- कोल्डड्रिंक पीने के बाद लोगों के पेट में दर्द और चक्कर आना शुरू हो गाया और सभी बेहोश हो गए.
- पड़ोस का रहने वाला एक युवक किसी काम से उनके घर आया था.
- पूरे परिवार को बेहोशी की हालत में देखकर उसके होश उड़ गए.
- वहां इकट्ठा होकर ग्रामीणों ने पिलाना के अस्पताल में भर्ती कराया.
- जहां उन लोगों की हालत की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कोल्ड ड्रिंक की बोतल को कब्जे में लेकर जांच में जुटे हुए हैं.