बागपत: जनपद में 3 दिवसीय नमामि गंगे कार्यक्रम में सोमवार को पहुंचे सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने स्थानीय निवासियों से अपील की कि लोग गांव-गांव और घर-घर नदियों को साफ रखने का संकल्प लें और इसके प्रति जागरूक हों. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पूरे प्रदेश के अंदर गंगा उत्सव का 3 दिन का आयोजन किया.
डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा गंगा उत्सव का अर्थ है कि हम जल का संरक्षण कैसे करें और नदियों को प्रदूषित न करें. उन्होंने कहा हम गंगा मैया के अंदर इतना विश्वास इतनी श्रद्धा रखते हैं तो हमाया ये कर्तव्य है कि उसकी जो सहायक नदियां हैं वह भी अपवित्र न हों हमें इसका भी ध्यान रखना होगा. उन्होंने कहा जल हमारे देवता हैं, नदिया पवित्र हैं, पवित्र रहेंगी और हमको पीने के लिए शुद्ध जल मिलेगा, हम बीमारियों से दूर रहेंगे. उन्होंने कहा कि मैं बागपत की जनता की तरफ से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करना चाहूंगा कि उन्होंने पूरे प्रदेश के अंदर गंगा उत्सव का 3 दिन का आयोजन किया.
इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव गरीबों और किसानों की आवाज, 2012 का भी चुनाव नहीं लड़े लेकिन बने थे सीएम- फखरुल हसन
उन्होंने कहा पहले ऐसा माना जाता था कि भगीरथ गंगा को धरती पर लाये थे लेकिन धीरे-धीरे करके इतने सालों में हमने गंगा को बहुत प्रदूषित कर दिया है. अब गंगा को दोबारा पवित्र और निर्मल बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो कर रहे हैं, इसलिए मैं उनको आधुनिक भगीरथ कहता हूं.