बागपत : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार सुबह मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया, जिसमें कुल 67 कर्मचारियों में से 41 अनुपस्थित पाए गए. इसमें सीएमओ डॉ. महावीर सिंह सहित 12 डॉक्टर भी अनुपस्थित थे. सभी का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है.
अनुपस्थित में डॉ. दीपा सिंह, डॉ. मुरली मनोहर भदोरिया, डॉ. गजेंद्र, डॉ. यशवीर, डॉ. मुकेश, डॉ. अजेंद्र मलिक, डॉ. रॉबिन चौधरी, डॉ. सुमित कुमार, डॉ. पारुल कुमार व जिला मलेरिया अधिकारी सावित्री कुमारी आदि अनुपस्थित रहे. वहीं एनएचएएम के 37 कर्मचारियों में से 18 कर्मचारी अनुपस्थित मिले.
निरक्षण में आउटसोर्सिंग के 18 कर्मचारियों में से 11 कर्मचारी अनुपस्थि मिले. जबकि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में आठ कार्मिकों में से पांच अनुपस्थित पाए गए. जिलाधिकारी ने अनुपस्थित पाए जाने पर एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने बताया, शासन का निर्देश है कि समस्त अधिकारी, कर्मचारी 10 बजे तक अपने कार्यालय में अवश्य पहुंचे और अपने दायित्वों का सत्य निष्ठा ईमानदारी के निर्वहन करें.
डीएम ने बताया कि शासन का भी निर्देश है कि सभी अधिकारी सुबह 10 बजे रहेंगे. मुख्य चिकित्सा अधिकारी बागपत के कार्यलय में 10 बजकर 20 मिनट पर 12 डॉक्टर्स, सीएमओ, डिप्टी सीएमओ सभी गायब थे. जो NHM का स्टॉफ है, उसमें 37 मे से 18 गायब रहे. अन्य रेगुलर स्टॉफ में 1 अपसेंट रहा.
यह भी पढ़ें : पनीर और चाऊमीन खाते ही दूल्हे समेत 20 बारातियों को दस्त और उल्टी शुरू, भर्ती