बागपत: डीएम शकुंतला गौतम ने सीडीपीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. डीएम को कार्यालय में देखकर कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई. निरीक्षण के दौरान अति कुपोषित बच्चों के लिए आए 211 घी के पैकेट गायब मिले. गायब घी के पैकेट को लेकर डीएम ने जब कर्मचारियों से सवाल किया तो कोई भी सही जवाब नहीं दे पाया.
दरअसल, जिला मुख्यायल से 15 किलोमीटर दूर बड़ौत में स्थित सीडीपीओ कार्यालय का डीएम शकुंतला गौतम ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने कुपोषित बच्चों के अभिलेख और घी का स्टॉक चेक किया तो रजिस्टर में 128 अति कुपोषित बच्चे पंजीकृत मिले. वहीं शासन से 366 अति कुपोषित बच्चों के लिए घी भेजा गया था, लेकिन स्टॉक में मात्र 27 घी के पैकेट मिले.
डीएम ने कुपोषित बच्चों के अलॉटमेंट में अनियमितता मिलने पर सुपरवाइजर और सीडीपीओ को कड़ी चेतावनी दी. वहीं अति कुपोषित बच्चों को त्रैमासिक घी देने के निर्देश दिए. बीआरसी बड़ौली के निरीक्षण में डीएम को लिपिक प्रदीप तोमर अनुपस्थित मिले, जिनका वेतन रोकने का निर्देश डीएम ने दिया. यहां बीआरसी केंद्र पर सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिली, जिस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की.