बागपत: कोरोना वायरस का संक्रमण जेलों में बंद कैदियों तक पहुंच गया है. यूपी की कई जेल में बंद कैदी कोरोना संक्रमित पाये जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस प्रसाशन ने उन्हें इलाज के लिए आइसोलेशन में रखा है. वहीं उनके देखरेख में कोई दिक्कत न आए इसके लिए बागपत जेल में कोरोना संक्रमित बंदियों के इलाज के लिए डीएम राजकमाल यादव ने एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किया है. इससे अब सांस लेने में हल्की दिक्कत बनने पर संक्रमित बंदियों को जिला अस्पताल रेफर नहीं करना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें-10 राज्यों के डीएम और सीएम से संवाद में पीएम बोले- गांव-गांव जाकर जागरूकता फैलानी है
डीएम के दोस्त ने भेंट किए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के कारण संक्रमित मरीजों को सांस लेने में तकलीफ होने पर जान गंवानी पड़ रही है. ऑक्सीजन की किल्लत के कारण इसके दाम भी आसमान छू रहे हैं. लोगों को अपने मरीजों की जान बचाने के लिए सिलेंडर के अधिक दाम चुकाकर ऑक्सीजन की व्यवस्था करनी पड़ रही. आम लोगों के साथ-साथ जेलों में संक्रमण का प्रभाव देखने को मिला. लिहाजा वहां की सुरक्षा के लिए प्रशासन कड़े कदम उठा रहा है.
लगातार जेल में बढ़ रही समस्या के चलते डीएम राजकमल यादव के मित्र ने जिले को कई ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर भेंट किए थे. डीएम के निर्देश पर सीएमओ डॉ. आर.के टंडन ने जेल में बंदियों के इलाज के लिए एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किया. अब जिला जेल में बंदियों को सांस लेने में तकलीफ होने पर अस्पताल नहीं भेजना होगा. कंसंट्रेटर के सहारे ही बंदी को ऑक्सीजन दी जाएगी.