बागपत: पुलिस और बदमाशों के बीच गुरुवार को मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, बदमाशों की गोली से एक सिपाही भी घायल हो गया. फिलहाल, पुलिस ने घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के खेला मोड़ के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. तभी लोनी से बागपत की तरफ आ रही एक बाइक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार दो युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग करते हुए 2 बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया. बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में एक सिपाही नितिन भी घायल हुआ है. बदमाश शाहिद ओर रिजवान गाजियाबाद के रहने वाले हैं. शाहिद 10 हजार का इनामी आरोपी है, जिस पर बागपत में 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी रिजवान पर भी बागपत में करीब सात आपराधिक मामले पूर्व में दर्ज हैं. गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस और दो खोखे ओर एक बाइक बरामद हुई है.
सीओ प्रीता सिंह ने बताया कि सुबह 4 बजे खेकड़ा पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया. लेकिन, दोनों ने बाइक न रोककर पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस ने बल प्रयोग कर मुठभेड़ में इन दोनों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया. दोनों बदमाशों की पहचान शाहिद और रिजवान के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें: माफिया अतीक अहमद के दो गुर्गों सहित 8 के खिलाफ 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का केस दर्ज