बागपतः बागपत (Baghpat) जिला मुख्यालय स्थित सिसाना गांव के जंगल में एक बैग में बंद शव जलता हुआ दिखाई दिया. राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी हुई है.
दरअसल, पूरा मामला सिसाना गांव के श्मशान घाट पास का है. गुरुवार सुबह यहां टहलने पहुंचे लोगों को एक बैग जलता हुआ नजर आया. लोगों ने जब बैग देखा तो उसमें शव नजर आया. इस पर ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पुलिस को सूचना मिली है कि शव को कोई वाहन से यहां लेकर आया था. शव को श्मशान के पास कूड़े के ढेर में डालकर जलाने की कोशिश की गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस की सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की.
इस बारे में एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि आज सुबह थाना कोतवाली क्षेत्र के सिसाना गांव में सूचना मिली थी कि गांव के बाहरी क्षेत्र में एक अधजला शव पड़ा हुआ है. तत्काल सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि शव की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है. आसपास के थानों से संपर्क किया जा रहा है. दो टीमों का गठन किया गया है जो शव की शिनाख्त कर विधिक कार्रवाई करेंगी.
ये भी पढ़ेंः बागपत में लाइनमैन के बेटे की चाकू से गोदकर निर्मम हत्त्या
ये भी पढ़ेंः Baghpat के बाजार में 11वीं के छात्र की गला दबाकर हत्या