बागपतः जिले के बड़ौत थाने में आपसी विवाद की रिपोर्ट लिखाने पहुंची महिला ने हंगामा किया. महिला का आरोप है कि थाने में तैनात एक सिपाही ने उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी और 'थाने से भाग' जैसे शब्द प्रयोग किया. सिपाही द्वारा बदसलूकी करने से महिला बिफर गई और थाने में हंगामा करते हुए कप्तान से शिकायत करने की बात कही. आरोप है कि हंगामे के कवरेज करने पहुंचे मीडियाकर्मियों को एलआईयू दारोगा ने उसे कवरेज करने से रोका और भला बुरा कहकर थाने से भगा दिया.
महिला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बडौली गांव की रहने वाली है. वह थाने में भाई और ससुरालियों के साथ हुए विवाद की शिकायत करने पहुंची थी. लेकिन सिपाही ने उसके साथ बदसलूकी करते हुए रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया और कहा कि थाने से भाग जाओ. इस बात से गुस्साई महिला ने जमकर हंगामा काटा और पूरे मामले की एसपी से शिकायत करने की बात कही.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप