बागपत: बड़ौत जनता वैदिक डिग्री कॉलेज में गुरुवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पहुंचे. उन्होंने 350 करोड़ की कार्य योजनाओं का शिलान्यास किया. इसी के साथ विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के छात्र-छात्राओं को टैबलेट, स्मार्ट फोन और प्रमाण पत्र का वितरण किया. इस दौरान सीएम योगी ने चीनी मिल के विस्तारीकरण और प्रदेश में बढ़ रहे माफिया के खात्मे की बात कही.
बहन-बेटियों से छेड़छाड़ की नहीं छूट: सीएम योगी ने कहा कि बहन-बेटियों के जीवन से खिलवाड़ करने की किसी भी उच्चके को छूट नहीं दी जाएगी. जो खिलवाड़ करेगा, उसे उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. वहीं, किसान की संपत्ति पर कोई जबरन कब्जा नहीं कर पाएगा और व्यापारी का उत्पीड़न नहीं कर सकेगा. जो करेगा उसे उसकी कीमत ब्याज सहित चुकानी पड़ेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी नौजवान के जीवन के साथ खिलवाड़ करने की छूट भी किसी को नहीं दी जाएगी और जो करेगा वह जीवनभर पछताएगा भी.
चौधरी चरणसिंह को दी असली श्रद्धांजलि: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रमाला शुगर मिल चौधरी चरण सिंह की विरासत थी. लेकिन, किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. बीजेपी सरकार आई तो हमने उसका विस्तारीकरण कर चौधरी चरणसिंह को वास्तव में असली श्रद्धांजलि दी. बागपत में देखा कि यहां पर क्या शानदार गन्ना पैदा होता है और यह किसानों की मेहनत को दर्शाता है. याद रखना कि जब हम 2017 में आए थे तो 2010 से गन्ने का भुगतान नहीं हुआ था. लेकिन, आज हर साल गन्ने का भुगतान किया जाता है. कोरोना काल में अन्य जगहों की चीनी मिल बंद हो गई थी. लेकिन, हमने सभी चीनी मिलों को चलने दिया था.
मिल बेचकर होगा किसानों को भुगतान: सीएम ने कहा कि वे सभी को आश्वस्त करते हैं कि बकाया गन्ने का हर हाल में भुगतान होगा. अन्यथा चीनी मिल मालिकों की आरसी काटने की तैयारी कर ली गई है. उनकी सारी चीनी जब्त करके और चीनी मिल बेचकर किसानों का गन्ना भुगतान हर हाल में करेंगे. किसानों को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है. डबल इंजन की सरकार किसानों के साथ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चीनी मिल के विस्तारीकरण की कार्ययोजना तैयार हो चुकी है. आने वाले दिनों में बागपत में जमीन के दाम आसमान छूते हुए दिखाई देंगे. लोगों को उनके घरों पर ही रोजगार मिलेगा. सरकार ने निर्णय लिया है कि पहले सड़क बनाएंगे. क्योंकि, इसी पर विकास की धुरी टिकी हुई है.
बागपत में बनेगा डिग्री कॉलेज: मुख्यमंत्री ने कहा कि बागपत का नौजवान ऊर्जावान है. हमने बेटियों को स्मार्टफोन और टैबलेट दिए हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए यह सब सहायक भूमिका निभाएंगे. हमारे नौजवानों को कोचिंग के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा. ऑनलाइन एजुकेशन की सभी सुविधाएं टैबलेट और स्मार्टफोन के माध्यम से दी जा रही हैं. वहीं, बड़ौत जनता वैदिक डिग्री कॉलेज को विश्वविद्यालय जल्द बनाए जाने की भी घोषणा की.
यह भी पढे़ं: सीएम योगी का अधिकारियों को निर्देश, हर जरूरतमंद को मिले आवास और इलाज
यह भी पढे़ं: आजम खान से मिलने सीतापुर जेल पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, बैरंग लौटाए गए