बागपत: जिले में गुरुवार की सुबह इलाका बंटवारे को लेकर एक किन्नर ग्रुप के कुछ लोगों ने मिलकर दूसरे ग्रुप के हिना और उसके साथी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में हिना का किन्नर साथी लक्ष्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर किन्नर मौके से फरार हो गए. वहीं घायल किन्नर लक्ष्मी को आस-पास के लोगों ने उठाकर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया है.
मुख्य बातें
- इलाके बंटवारे को लेकर किन्नर हिना और उसके साथी लक्ष्मी पर हमला.
- हमले में किन्नर हिना का साथी गंभीर रूप से घायल हो गया.
बताया जा रहा है कि किन्नर हिना छपरौली से अपने साथी लक्ष्मी के साथ स्कूटी पर सवार होकर अस्पताल में भर्ती अपने गुरु सलीम का हालचाल पूछने जा रही थी. वह जैसे ही छपरौली हलालपुर मार्ग पर पहुंची तो दूसरे किन्नर ग्रुप के लोगों ने दोनों के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसके बाद हमलावर किन्नर मौके से फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक यह हमला छपरौली में इलाका बंटवारे को लेकर किया गया है.
सीओ बड़ौत ने बताया
वहीं इस मामले में सीओ बड़ौत आलोक सिंह ने बताया कि घायल किन्नर लक्ष्मी पक्ष के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हमलावर किन्नरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.