बागपतः शुक्रवार को बड़ौत कस्बे में बदमाशों के हमले में घायल हुआ व्यापारी मेरठ के एक अस्पताल में मौत और जिंदगी के बीच जूझ रहा है. वहीं पुलिस अभी तक बदमाशों को पकड़ना तो दूर कोई सुराग तक नहीं लगा पाई है. जिसके चलते ब्राह्मण समाज के लोगों में आक्रोश है.
बागपत पहुंचे अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिन्मय भारद्वाज ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने सरकार को ब्राह्मण विरोधी बताते हुए पिछले दो तीन वर्षों से हो रही ब्राह्मणों की हत्याओं पर अंकुश नहीं लगाने पर सरकार की लापरवाही बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार ब्राह्मणों की हत्याएं हो रही हैं और सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी है.
चिन्मय भारद्वाज ने कहा कि अगर सरकार हत्या की वारदातों पर जल्द से जल्द अंकुश नहीं लगा पाई तो, प्रदेश के तमाम जनपदों में रक्तदान अभियान चलाकर ब्राह्मणों का खून एकत्रित कर गृहमंत्री को भेजेंगे. वहीं उन्होंने शुक्रवार को कोतवाली बड़ौत क्षेत्र में सीमेंट व्यापारी पर बदमाशों द्वारा गोली मारकर घायल करने पर सवाल किया.
उन्होंने कहा कि प्रदीप शर्मा को बदमाशों ने गोली मार दी थी, जो कि मेरठ के अस्पताल में मौत और जिंदगी के बीच जूझ रहे हैं. वहीं पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. जिसके चलते उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर तीन दिन के अंदर बदमाशों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा नहीं किया गया, तो तीन दिन बाद प्रदेश में जन आंदोलन चलेगा जो कि सरकार पर भारी पड़ेगा.