ETV Bharat / state

बागपत: छेड़छाड़ के विरोध पर लड़की को मारा चाकू - लड़की को मारा चाकू

हैंडपम्प पर पानी लेने जा रही एक लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामना आया है. छेड़छाड़ का विरोध करने पर बेखौफ मनचले ने लड़की को चाकू मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया. फिलहाल आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है.

ETVBHARAT
खेकड़ा थाना
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 10:18 PM IST

बागपत: जिले में महिलाओं पर आपराधिक वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला खेकड़ा थाना इलाके का है जहां हैंडपम्प पर पानी लेने जा रही एक लड़की के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर बेखौफ मनचले ने लड़की को चाकू मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया. घायल हुई लड़की को उसके परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. फिलहाल थाना पुलिस पीड़ितों की तहरीर पर मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुटी है.

आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी.
दरअसल आपको बता दे कि मामला खेकड़ा थाना क्षेत्र का है जहां हैंडपम्प पर पानी लेने के लिए जा रही लड़की को उसके पड़ोस में ही रहने वाले युवक अनिल ने रोक लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. जिसका पीड़ित लड़की ने विरोध किया तो आरोपी युवक अनिल ने उसे चाकू घोंपकर घायल कर दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने लड़की को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

पीड़िता व उसके परिजनों ने बताया कि पड़ोस में ही रहने वाला युवक अनिल पीड़िता व उसकी बहन के साथ आये दिन छेड़छाड़ करता है और उनका घर से बाहर निकलना भी बन्द है. वहीं पुलिस के अधिकारी का कहना है कि पीड़ितों की तहरीर के आधार पर थाने में मुकद्दमा दर्ज कर लिया और पुलिस ने आरोपी युवक के दो परिजनों को हिरासत में लिया गया है और पुलिस फरार युवक की तलाश में जुटी है.

बागपत: जिले में महिलाओं पर आपराधिक वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला खेकड़ा थाना इलाके का है जहां हैंडपम्प पर पानी लेने जा रही एक लड़की के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर बेखौफ मनचले ने लड़की को चाकू मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया. घायल हुई लड़की को उसके परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. फिलहाल थाना पुलिस पीड़ितों की तहरीर पर मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुटी है.

आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी.
दरअसल आपको बता दे कि मामला खेकड़ा थाना क्षेत्र का है जहां हैंडपम्प पर पानी लेने के लिए जा रही लड़की को उसके पड़ोस में ही रहने वाले युवक अनिल ने रोक लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. जिसका पीड़ित लड़की ने विरोध किया तो आरोपी युवक अनिल ने उसे चाकू घोंपकर घायल कर दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने लड़की को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

पीड़िता व उसके परिजनों ने बताया कि पड़ोस में ही रहने वाला युवक अनिल पीड़िता व उसकी बहन के साथ आये दिन छेड़छाड़ करता है और उनका घर से बाहर निकलना भी बन्द है. वहीं पुलिस के अधिकारी का कहना है कि पीड़ितों की तहरीर के आधार पर थाने में मुकद्दमा दर्ज कर लिया और पुलिस ने आरोपी युवक के दो परिजनों को हिरासत में लिया गया है और पुलिस फरार युवक की तलाश में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.