बागपत: दिल्ली में ट्रैक्टर परेड करने पहुंचे किसानों के बवाल करने और उन पर हुए लाठीचार्ज के मामले पर भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा, "इसके पीछे किसी की साजिश हो सकती है, किसानों को गुमराह किया गया होगा. किसानों को रास्ते का भी नहीं पता है. बेरियर या प्रशासन इतना कमजोर क्यों है कि उन्हें तोड़ दिया गया. कहीं न कहीं उन्हें रास्ता मिला होगा या रास्ता दिया गया होगा."
दिल्ली से लौटते वक्त मीडिया से बातचीत करते हुए नरेश टिकैत ने कहा, " रैली के दौरान सरकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन किसानों के सर फोड़ दिए गए. किसान 62 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं, अभी तक ऐसी कोई बात नहीं हुई. हो सकता है कि ये किसी की चाल हो, किसान आंदोलन को तोड़ने का."
उन्होंने कहा, "सरकार कृषि कानून वापस ले लेती तो इतना बवाल नहीं होता. आखिर सरकार चाहती क्या है. गलत तो गलत ही है हम भी आज की घटना की निंदा करते हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए था. किसान संगठन हिंसा में विश्वास नहीं रखता है. मामले की जांच होनी चाहिए और इस दौरान जो किसान शहीद हुए हैं उन्हें मुआवजा दिया जाना चाहिए."