ETV Bharat / state

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- सरकार को चला रही है कम्पनियां - बागपत का समाचार

बागपत पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार को बड़ी-बड़ी कंपनियां चला रही हैं. जबतक कृषि कानून रद्द नहीं होगा तब तक आंदोलन चलता रहेगा.

'सरकार को चला रही है कम्पनियां'
'सरकार को चला रही है कम्पनियां'
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 10:45 PM IST

Updated : Jul 24, 2021, 11:00 PM IST

बागपतः भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक तीनों कृषि कानून रद्द नहीं होंगे, तब तक आंदोलन चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि भाकियू गैर राजनीतिक संगठन है और हम चुनाव नहीं लड़ेंगे. 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में महापंचायत होगी, जिसमें कड़े फैसले लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस सरकार को बड़ी-बड़ी कंपनियां चला रही हैं.

राकेश टिकैत ने कहा कि 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में बड़ा प्रोग्राम है. जिसकी वजह से यहां से निकलते वक्त लोगों से मिलने आये हैं. हमारे बीच महापंचायत होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी पार्टी की सरकार होती तो वो जरूर किसानों से मिलती. लेकिन सरकार को कंपनियां चला रही हैं. देश में पार्लियामेंट से बड़ा व्यापारी है. देश में व्यापारी के गोदाम पहले बन गए पार्लियामेंट में बिल बाद में पास हुआ. इसका मतलब बड़े व्यापारियों को पता था. कानून पार्लियामेंट में क्या बनेंगे जब इंडस्ट्री की पहुंच देश के पार्लियामेंट तक हो जाएगी. इससे देश नहीं बढ़ सकता बल्कि कंपनियां बढ़ेंगी. जिससे आम जनता की जेब से पैसा जाएगा.

राकेश टिकैत ने केंद्र पर साधा निशाना

हम कोई चुनाव नही लड़ रहे वो गलत भ्रांतिया फैलाते हैं. हम न चुनाव लड़ेंगे ना हमारी कोई पार्टी है. कोई भी सरकार किसान के खिलाफ कानून लेकर आयेगी तो हम उसका विरोध करेंगे. जब तक कानून वापसी नही होगी तब तक घर वापसी नहीं होगी. बीच के रास्ते से नुकसान हमारा होगा. कीमतें हमारी नहीं बढ़ रहीं हैं, फसले आधे रेट पर बेच रहे हैं. देश का किसान न तो कमजोर था ना है और ना होगा. देश को आंदोलन बचायेगा. गरीबों ने हमेशा देश की लड़ाई लड़ी है.

इसे भी पढ़ें- UP Election 2022: CM योगी अयोध्या तो गोरखपुर से डिप्टी सीएम मौर्य आजमा सकते हैं किस्मत

जब भी देश में आजादी की लड़ाई लड़ी गई, गरीब आदमी ने वो लड़ाई लड़ी. ऐतिहासिक पंचायत होगी, जिसमें राजनीतिक पार्टी का कोई नहीं होगा. हम किसी को समर्थन नहीं देंगे. हम जनता की अदालत में जाएंगे. देश में एमएसपी पर खरीद नहीं हो रही है. एमएसपी पर खरीद बड़े व्यापारी कर रहे हैं.

बागपतः भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक तीनों कृषि कानून रद्द नहीं होंगे, तब तक आंदोलन चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि भाकियू गैर राजनीतिक संगठन है और हम चुनाव नहीं लड़ेंगे. 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में महापंचायत होगी, जिसमें कड़े फैसले लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस सरकार को बड़ी-बड़ी कंपनियां चला रही हैं.

राकेश टिकैत ने कहा कि 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में बड़ा प्रोग्राम है. जिसकी वजह से यहां से निकलते वक्त लोगों से मिलने आये हैं. हमारे बीच महापंचायत होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी पार्टी की सरकार होती तो वो जरूर किसानों से मिलती. लेकिन सरकार को कंपनियां चला रही हैं. देश में पार्लियामेंट से बड़ा व्यापारी है. देश में व्यापारी के गोदाम पहले बन गए पार्लियामेंट में बिल बाद में पास हुआ. इसका मतलब बड़े व्यापारियों को पता था. कानून पार्लियामेंट में क्या बनेंगे जब इंडस्ट्री की पहुंच देश के पार्लियामेंट तक हो जाएगी. इससे देश नहीं बढ़ सकता बल्कि कंपनियां बढ़ेंगी. जिससे आम जनता की जेब से पैसा जाएगा.

राकेश टिकैत ने केंद्र पर साधा निशाना

हम कोई चुनाव नही लड़ रहे वो गलत भ्रांतिया फैलाते हैं. हम न चुनाव लड़ेंगे ना हमारी कोई पार्टी है. कोई भी सरकार किसान के खिलाफ कानून लेकर आयेगी तो हम उसका विरोध करेंगे. जब तक कानून वापसी नही होगी तब तक घर वापसी नहीं होगी. बीच के रास्ते से नुकसान हमारा होगा. कीमतें हमारी नहीं बढ़ रहीं हैं, फसले आधे रेट पर बेच रहे हैं. देश का किसान न तो कमजोर था ना है और ना होगा. देश को आंदोलन बचायेगा. गरीबों ने हमेशा देश की लड़ाई लड़ी है.

इसे भी पढ़ें- UP Election 2022: CM योगी अयोध्या तो गोरखपुर से डिप्टी सीएम मौर्य आजमा सकते हैं किस्मत

जब भी देश में आजादी की लड़ाई लड़ी गई, गरीब आदमी ने वो लड़ाई लड़ी. ऐतिहासिक पंचायत होगी, जिसमें राजनीतिक पार्टी का कोई नहीं होगा. हम किसी को समर्थन नहीं देंगे. हम जनता की अदालत में जाएंगे. देश में एमएसपी पर खरीद नहीं हो रही है. एमएसपी पर खरीद बड़े व्यापारी कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 24, 2021, 11:00 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.