ETV Bharat / state

बागपत में आरोपी को छुड़ाने के लिए महिलाओं ने सिपाहियों को पीटा, दो गिरफ्तार - baghpat news in hindi

बागपत में चार महिलाओं ने आरोपी युवक को छुड़ाने के लिए सिपाहियों की पिटाई की. इस मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया.

etv bharat
baghpat women attacked police
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 7:14 PM IST

बागपत: इंदिरा कालोनी में दंपती के विवाद में पहुंचे पुलिसवालों का महिलाओं ने घेर लिया. साथ ही आरोपी युवक को छुड़ाकर पुलिस कर्मचारियों की पिटाई की. पुलिस ने चार महिला समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी देते सीओ अनुज कुमार मिश्र

मोहल्ला केतीपुरा निवासी महिला तब्बसुम का निकाह इंदिरा कालोनी निवासी आमिर के साथ हुआ था. तब्बसुम ने रविवार को महिला हेल्प लाइन 1090 पर काल करके बताया था कि पति उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे रहा है. वो दूसरी पत्नी को लेकर इंदिरा कालोनी में रह रहा है.

ईटीवी भारत
बागपत में पुलिस से मारपीट

कांस्टेबल देवेंद्र कुमार और होमगार्ड राजेश मौके पर पहुंचे, तो उस शख्स के मकान में आमिर मिला. जब दोनों आमिर को अपने साथ लेकर चलने लगे, तभी आमिर और उसके भाई शोएब ने कांस्टेबल देवेंद्र और होमगार्ड राजेश के साथ मारपीट की. मकान से आमिर की बहन शबनम उर्फ टुन्नो, गुलशन, हिना और महक आईं. उन्होंने कांस्टेबल और होमगार्ड से मारपीट की. इसके बाद महिलाओं ने आमिर को छुड़ा लिया और उसे वहां से भगा दिया.

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसाः 63 दिन बाहर रहने के बाद आशीष मिश्रा जाएगा जेल, किसान बोले-न्याय पर भरोसा बढ़ा

इसके बाद सीओ अनुज कुमार मिश्र, कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ वहां पर पहुंचे. घायल कांस्टेबल और होमगार्ड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच करायी गयी. कांस्टेबल ने गाली-गलौच, मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया.

पुलिस ने चार महिला समेत छह के खिलाफ केस दर्ज किया. दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी महक और गुलशन को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया. उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बागपत: इंदिरा कालोनी में दंपती के विवाद में पहुंचे पुलिसवालों का महिलाओं ने घेर लिया. साथ ही आरोपी युवक को छुड़ाकर पुलिस कर्मचारियों की पिटाई की. पुलिस ने चार महिला समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी देते सीओ अनुज कुमार मिश्र

मोहल्ला केतीपुरा निवासी महिला तब्बसुम का निकाह इंदिरा कालोनी निवासी आमिर के साथ हुआ था. तब्बसुम ने रविवार को महिला हेल्प लाइन 1090 पर काल करके बताया था कि पति उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे रहा है. वो दूसरी पत्नी को लेकर इंदिरा कालोनी में रह रहा है.

ईटीवी भारत
बागपत में पुलिस से मारपीट

कांस्टेबल देवेंद्र कुमार और होमगार्ड राजेश मौके पर पहुंचे, तो उस शख्स के मकान में आमिर मिला. जब दोनों आमिर को अपने साथ लेकर चलने लगे, तभी आमिर और उसके भाई शोएब ने कांस्टेबल देवेंद्र और होमगार्ड राजेश के साथ मारपीट की. मकान से आमिर की बहन शबनम उर्फ टुन्नो, गुलशन, हिना और महक आईं. उन्होंने कांस्टेबल और होमगार्ड से मारपीट की. इसके बाद महिलाओं ने आमिर को छुड़ा लिया और उसे वहां से भगा दिया.

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसाः 63 दिन बाहर रहने के बाद आशीष मिश्रा जाएगा जेल, किसान बोले-न्याय पर भरोसा बढ़ा

इसके बाद सीओ अनुज कुमार मिश्र, कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ वहां पर पहुंचे. घायल कांस्टेबल और होमगार्ड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच करायी गयी. कांस्टेबल ने गाली-गलौच, मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया.

पुलिस ने चार महिला समेत छह के खिलाफ केस दर्ज किया. दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी महक और गुलशन को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया. उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.